SBI Life, HDFC Life पर Goldman Sachs बुलिश, Insurance Stocks पर आई रिपोर्ट
Insurance Stocks: अगर आप भी किसी सेक्टर में पैसे लगाने का सोच रहे हैं, तो इंश्योरेंस सेक्टर आपके रडार पर होना चाहिए. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने सेक्टर पर बुलिश राय दी है.
Insurance Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ऐसे कई सेक्टर हैं, जहां पर बिजनेस के चलते पॉजिटिव आउटलुक दिख रहा है. ब्रोकरेजेज की ओर से निवेशकों और ट्रेडर्स की ओर से लगातार सेक्टर और स्टॉक्स पर एनालिसिस रिपोर्ट और स्टॉक्स रेकमेंडेशन आती रहती हैं. अगर आप भी किसी सेक्टर में पैसे लगाने का सोच रहे हैं, तो इंश्योरेंस सेक्टर आपके रडार पर होना चाहिए. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने सेक्टर पर बुलिश राय दी है.
इंश्योरेंस सेक्टर पर आई बुलिश राय
Goldman Sachs ने इन्श्योरेंस सेक्टर पर एक पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. इनका कहना है कि सेक्टर में ऑपरेटिंग माहौल में सुधार हो रहा है. नए नियम और रेगुलेशन से कंपनियों पर प्रभाव कम होगा, जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी. इससे कंपनियों की स्थिरता बढ़ेगी.
ब्रोकरेज के मुताबिक इन्श्योरेंस कंपनियों का वेरिएबल न्यू बिजनेस (VNB) ग्रोथ बढ़ने का अनुमान है. वहीं, रेट कट से एम्बेडेड वैल्यू में वृद्धि हो सकती है. एम्बेडेड वैल्यू किसी कंपनी की मौजूदा पॉलिसियों के आधार पर उसकी कुल वैल्यू को दर्शाता है. रेट कट होने से कंपनियों की आय में सुधार होगा, जिससे उनकी वैल्यू बढ़ेगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
निवेश की राय इसलिए भी बन रही है क्योंकि इस समय कई इंश्योरेंस स्टॉक्स सस्ते वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. Goldman Sachs का कहना है कि मौजूदा वर्ष की दूसरी छमाही से सेक्टर का प्रोडक्ट मिक्स स्थिर हो जाएगा. इससे कंपनियों के लिए नए प्रोडक्ट लाना आसान होगा. इसके अलावा, Q4 से मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है.
Goldman Sachs की Insurance Stocks पर राय
SBI Life (CMP: 1,736)
राय: खरीदें (Buy)
टारगेट: 2000 (पहले 1850 था)
ICICI Prudential Life (CMP: 743)
राय: न्यूट्रल (Neutral)
टारगेट: 685 (पहले 605 था)
HDFC Life Insurance (CMP: 724)
राय: खरीदें (Buy)
टारगेट: 820 (पहले 765 था)
Life Insurance Corp (CMP: 965)
राय: न्यूट्रल (Neutral)
टारगेट: 1005 (पहले 1020 था)
गोल्डमैन सैक्स का इन्श्योरेंस सेक्टर पर बुलिश नजरिया इस बात का संकेत है कि सेक्टर में अच्छे दिन आ रहे हैं. ऑपरेटिंग माहौल में सुधार, प्राइवेट प्लेयर्स की वृद्धि, और सस्ते वेल्यूएशन्स निवेशकों के लिए पॉजिटिव ट्रिगर हो सकते हैं. अगर आप इन्शुरन्स सेक्टर में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह से इन स्टॉक्स में निवेश करने का सोच सकते हैं.
05:35 PM IST