LIC निवेशक ध्यान दें! ब्रोकरेज ने कर दिया डाउनग्रेड, इन इंश्योरेंस स्टॉक्स में दिया कमाई का टारगेट
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Jul 02, 2024 04:38 PM IST
Insurance Stocks in Focus: इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियों में बीमा नियामक IRDAI के नए नियमों के चलते थोड़ी असमंजस जैसी स्थिति रही है, लेकिन अब सेक्टर आगे भविष्य की ओर देख रहा है. रेगुलेशन अपडेट के बाद अब अगले 3 सालों में कंपनियों के लिए ग्रोथ के अनुमान निकलकर आ रहा है. अब निवेश के लिहाज से इंश्योरेंस कंपनियां फोकस में आ रही हैं. ब्रोकरेजेज ने सेक्टर पर अपना आउटलुक पेश किया है.
1/7
JP Morgan की Insurance Sector पर रिपोर्ट
ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है, जिसमें कहा गया है कि रेगुलेशंस updates के बाद Life Insurance सेक्टर में अगले 3 सालों के लिए 16%-19% की ग्रोथ संभव है. FY24 में लाइफ इन्श्योरेंस कंपनियों के मार्जिन बॉटम आउट हो गए हैं. अगले 3 सालों में मार्जिन्स 28%-30% रहने की उम्मीद है. FY25E में P/EV वैल्यूएशन 1.8-2.3x रह सकती है. FY25E में LIC की नई बिज़नेस वैल्यू में 11% बढ़त होने के आसार हैं.
2/7
इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ
वहीं, New India assurance के ROE में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिल सकती है. हेल्थ सेगमेंट की कीमतों में बढ़त होगी. FY25E में New India Assurance का P/B 1.7x पर रह सकता है. ब्रोकरेज ने SBI Life पर Overweight की राय दी है. मार्जिन आउटलुक स्थिर और मज़बूत डिस्ट्रीब्यूशन है. वहीं, HDFC Life पर Overweight की राय है. टियर 2-3 शहरों में विस्तार के चलते प्रीमियम वैल्युएशन खत्म हुआ है.
TRENDING NOW
3/7
Insurance Stocks पर क्या है राय?
4/7
New India Assurance
5/7
LIC पर भी आई राय
6/7