शेयर बाजार में हफ्ते की दमदार शुरुआत हुई. अच्छी मजबूती में चुनिंदा शेयरों में तेजी दिख रही है. कुछ शेयर उड़ान भरने को तैयार हैं. ऐसे 3 बेहतरीन शेयर हैं, जोकि तेजी दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हो गए हैं. इन शेयरों में GMM Pfaudler, Apar Industries और Dwarikesh Sugar के शेयर शामिल हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने तीनों शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए स्टॉपलॉस, टारगेट और शेयर से जुड़े ट्रिगर्स भी बताए हैं. 

लॉन्ग टर्म में बनेगा मोटा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने लंबी अवधि के लिए Apar Industries पर खरीदारी की राय दी है. ये कंपनी पावर कंडक्टर्स, ट्रांसफर्मर्स, पावर टेलीकॉम केबल बनाने का कारोबार करती है. L&T, Kalpataru Power, RIL, BSNL जैसी कंपनियां क्लाइंट्स हैं. कंपनी 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. Apar Industries के फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की सलाह है. शेयर पर 9-12 महीने के लिए 3500 रुपए का टारगेट है.

पोर्टफोलियो भरेगा उड़ान

उन्होंने GMM Pfaudler को पोजीशनल पिक के तौर पर चुना है. शेयर 1455 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. विकास सेठी ने कहा कि कंपनी हैवी इंजीनियरिंग, ग्लासलाइन इक्विपमेंट बनाती है, जोकि फार्मा, स्पेश्यालिटी केमिकल, एग्रोकेमिकल सेक्टर्स में काम आती है. भारत में 50 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है. फंडामेंटल और मार्च तिमाही के नतीजे भी काफी शानदार रहे. शेयर को मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की राय है. इसके लिए 1550 रुप का टारगेट और 1410 रुपए का स्टॉपलॉस है.

शॉर्ट टर्म में चमक जाएगा पोर्टफोलियो

मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए Dwarikesh Sugar का शेयर पसंद किया है, जोकि 90 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.  उन्होंने कहा विदेश में कच्चे शुगर की कीमतों में जिस तरह से उछाल देखने को मिला है. इससे शुगर कंपनियों को फायदा होगा. इसके अलावा एथेनॉल की स्टोरी भी पॉजिटिव ट्रिगर है. ऐसे में द्वारिकेश शुगर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 100 रुपए के टारगेट हैं, जबकि 85 रुपए का स्टॉपलॉस है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)