Global Health और Bikaji Foods की हुई दमदार लिस्टिंग, ग्लोबल हेल्थ में 20% का भारी उछाल, निवेशक अब क्या करें?
Global Health Listing: ग्लोबल हेल्थ की आज बंपर लिस्टिंग हुई. यह आईपीओ 19 फीसदी प्रीमियम के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 401 रुपए पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 336 रुपए था. बिकाजी फूड्स की 8 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई.
Global Health Listing: आज शेयर बाजार में दो आईपीओ की लिस्टिंग हुई. ग्लोबल हेल्थ 19 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ, जबकि बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल 8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. Global Health बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पर 398.15 रुपए और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 401 रुपए पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 336 रुपए था. Bikaji Foods नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 322.80 रुपए और BSE पर 321.15 रुपए पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 300 रुपए था.
ग्लोबल हेल्थ में 20 फीसदी की तेजी
लिस्टिंग के बाद Global Health के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 20 फीसदी के उछाल के साथ 405 रुपए पर पहुंच गया. बिकाजी फूड्स के शेयरों में भी करीब 10 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 329 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
📉#BikajiFoods & #GlobalHealth की अच्छी लिस्टिंग..#BikajiFoods -
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 16, 2022
➡️NSE पर ₹322.80 पर लिस्ट और BSE पर ₹321.15 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस `300
#GlobalHealth
➡️BSE पर ₹398.15 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹336और NSE पर ₹401 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹336 pic.twitter.com/2xbWJG7gnS
बिकाजी फूड्स को लेकर स्ट्रैटेजी
स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल ऐनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा कि बिकाजी फूड्स की म्यूटेड लिस्टिंग हुई है. इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पान्स मिला है. कंपनी का मार्जिन लगातार घट रहा है और प्राइस टू अर्निंग रेशियो 95.2 रुपए का है जो महंगा दिख रहा है. ऐसे में केवल अग्रेसिव इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह होगी. अगर किसी निवेशक ने लिस्टिंग गेन के मकसद से इसमें निवेश किया तो 310 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करने की सलाह होगी.
✨#NewsParViews
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 16, 2022
🔸आगे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बना रहेगा: दीपक अग्रवाल, MD, Bikaji फूड्स इंटरनेशनल
देखिए लिस्टिंग पर Bikaji फूड्स इंटरनेशनल के MD दीपक अग्रवाल से अनिल सिंघवी की खास बातचीत#BIKAJIFoodsInternational #listing @bikajifoodsbkn @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ZaXsfPJJxV
बिकाजी का आगे का प्लान क्या है?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
लिस्टिंग के बाद Bikaji फूड्स इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्रवाल ने जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत में कहा कि आगे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बना रहेगा. अगले 1-3 सालों को लेकर कंपनी का फोकस अपने पुराने मार्केट्स में टॉप-5 में आने का है. बिकाजी का बाजार अभी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में है. फिलहाल हमारा फोकस यहां मार्केट शेयर बढ़ाने और नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जो लगाए गए हैं, उसकी क्षमता का विस्तार करने पर है.
Zee Business लाइव टीवी
11:02 AM IST