Top Pick 2024: मोतीलाल ओसवाल ने इस हॉस्पिटल स्टॉक को चुना, 2023 में दिया 105% का जबरदस्त रिटर्न
Top Pick 2024: मोतीलाल ओसवाल ने नए साल के टॉप पिक के रूप में हॉस्पिटल सेक्टर की कंपनी मेदांता को चुना है. 2023 में इस स्टॉक ने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानिए ब्रोकरेज का टारगेट क्या है.
Top Pick 2024: पिछले साल फार्मा और हॉस्पिटल सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने नए साल के टॉप पिक के रूप में इस सेक्टर से ग्लोबल हेल्थ (Global Health) को चुना है. यह मेदांता नाम से अस्पताल का संचालन करती है. इस हफ्ते यह शेयर 1000 रुपए (Medanta Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. साल 2023 में इस स्टॉक ने निवेशकों को नेट आधार पर 105 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
4 सालों का प्रदर्शन बेहद शानदार
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने काह कि पिछले 4 सालों से मेदांता ने शानदार प्रदर्शन किया है. कमाई 3 गुना बढ़ गई है. EBITDA का औसत CAGR ग्रोथ 35% रहा है. FY2019 में कंपनी 3000 करोड़ रुपए के कर्ज में थी. FY23 में कैश सरप्लस में आ गई. नवंबर 2022 में ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 336 रुपए था. उसके मुकाबले यह करीब 3 गुना हो गई है.
अगले 3 सालों का ग्रोथ आउटलुक दमदार
FY23-26 के बीच मेदांता का बिजनेस आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. वर्तमान में इसकी बेड कैपेसिटी 2725 है. FY26 तक बेड की संख्या 1000 और बढ़ जाएगी. नोएडा, इंदौरा, साउथ दिल्ली में नए अस्पताल खुल रहे हैं. ARPOB यानी प्रति बेड रेवेन्यू का औसत ग्रोथ 6% CAGR रहने की उम्मीद है.
Medanta Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगले तीन सालों में FY23-26 के बीच कंपनी की कमाई का औसत ग्रोथ 28% CAGR रहने की उम्मीद है. पुराने अस्पताल की क्षमत का विस्तार किया जा रहा है. नए अस्पताल खोले जा रहे हैं. ऑपरेशन लेवरेज बेहतर हुआ है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए 1170 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह 18 फीसदी ज्यादा है.
Medanta Share Price History
मेदांता का शेयर 1000 रुपए के स्तर पर है. 5 दिसंबर 2023 को इस स्टॉक ने 1028 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 2023 में यह शेयर 426 रुपए के मिनिमम स्तर तक पहुंचा था. नवंबर 2022 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 336 रुपए था. 16 नवंबर को इसकी लिस्टिंग हुई थी और उसी दिन इसने 360 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. पिछला साल इसने नेट आधार पर 105 फीसदी का रिटर्न दिया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:27 PM IST