Expert Stocks: शॉर्ट टर्म में ये दो स्टॉक्स दिलाएंगे मुनाफा! एक्सपर्ट ने दी BUY की कॉल, चेक करें TGT
बाजार की इस तेजी में क्वालिटी शेयर तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी शॉर्ट टर्म में फायदे की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने 2 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. निफ्टी और सेंसेक्स दो दिन के कारोबार में करीब एक फीसदी चढ़े. बाजार की इस तेजी में क्वालिटी शेयर तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी शॉर्ट टर्म में फायदे की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने 2 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. पहला शेयर कैश मार्केट और दूसरा वायदा बाजार से है.
शॉर्ट टर्म में 2 शेयर देंगे तगड़ा मुनाफा
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से गुजरात एल्कलीज (Gujarat Alkalies Share Price) पर खरीदारी की राय दी है. कॉस्टिक सोडा बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी है. कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. दोनों प्लांट गुजरात के दहेज और वड़ोदरा में है. घरेलू कॉस्मेटिक सोडा मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 12 फीसदी है.
सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022
जानिए विकास सेठी ने आज FNO में Rain Industries Fut और कैश में Gujarat Alkalies को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/ADz5OeHCYH
गुजरात में कंपनी दो प्लांट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
गुजरात एल्कलीज की कुल आय में 14 फीसदी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट से आती है. हाल ही में कंपनी ने क्षमता विस्तार भी किया है. पिछली तिमाही में कॉस्टिक सोडा की कीमतों में उछाल देखने को मिली है, जिससे कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के अनुमान है.
US में कॉस्टिक सोडा प्लांट बंद होने से मिलेगा फायदा
अमेरिका में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कॉस्टिक सोडा प्लांट बंद हुआ है, जिससे ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली है. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 940 रुपए का टारगेट और 885 रुपए का स्टॉप लॉस है.
वायदा बाजार से शेयर देगा बंपर रिटर्न
विकास सेठी ने दूसरा शेयर वायदा बाजार से चुना है, जोकि रेन इंडस्ट्रीज (Rain Ind Share Price) है. निवेशकों को इसका नवंबर फ्यूचर्स खरीदने की सलाह है. CPC बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी है. कंपनी की CPC क्षमता 2 मिलियन टन की है. पोल तार भी बनाने का बिजनेस है. इस सेगमेंट में रेन इंडस्ट्रीज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
CPC सेगमेंट की दिग्गज कंपनी
सीमेंट के प्लांट की क्षमता 4 मिलियन टन की है. कंपनी के दो प्लांट तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में है. इनका सीमेंट प्रिया ब्रांड से बिकता है. दक्षिण भारत मे सीमेंट कीमतें बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा. CPC सेगमेंट की बात करें तो इसका इस्तेमाल टायर, एल्युमिनियम और ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्रीज में होती है.
दिग्गज निवेशक भी रेन इंडस्ट्रीज पर बुलिश
रेन इंडस्ट्रीज आज इसलिए फोकस में है क्योंकि CPC सेगमेंट की ही अन्य कंपनी गोवा कार्बन (Goa Corban) में लगातार दो दिन से 20-20 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है. रेन इंडस्ट्रीज शेयर का फंडामेंटल काफी मजबूत है. दुनिया के दिग्गज निवेशक मोनिस पाब्रा की भी कंपनी में 8.82 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछली तिमाहियों में इनकी हिस्सेदारी बढ़ी है. सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टारगेट 185 रुपए और स्टॉप लॉस 170 रुपए है.
03:51 PM IST