Expert Midcap Stocks: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल है और यह 61525 के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 18150 के स्तर पर है. मिडकैप और स्मॉलकैप पर दबाव देखा जा रहा है. बाजार में मामूली तेजी के बीच शेयरखान के जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए मिडकैप के 3 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 3-12 महीने के लिए निवेश करना है.

45% तक उछल सकता है Globus Spirit

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Globus Spirit को चुना है. इस समय यह शेयर आधे फीसदी की मजबूती के साथ 1000 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगले 9-12 महीने के लिए यह स्टॉक खरीदना है. 1100 रुपए के स्तर तक कोई रुकावट नहीं है. उसके बाद यह 1450 रुपए  तक पहुंच सकता है. 882 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 45 फीसदी ज्यादा है.

Stove Kraft में आएगा 55 फीसदी का उछाल

पोजिशनल स्टॉक के तहत Stove Kraft को चुना गया है. इसमें 6-9 महीने के लिए निवेश करना है. इस समय यह शेयर 465 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके लिए टारगेट 720 रुपए का दिया गया है, जबकि 375 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस करीब 55 फीसदी ज्यादा है.

Garware Tech Fiber में 600 रुपए का आएगा उछाल

शॉर्ट टर्म यानी 1-3 महीने के लिए एक्सपर्ट ने Garware Tech Fiber को चुना है. यह स्टॉक 2995 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके लिए टारगेट प्राइस 3600 रुपए का रखा गया है, जबकि 2750 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टारगेट प्राइस 20 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें