एक्सपर्ट ने कमाई के लिए चुने ये 3 Midcap Stocks, जानें मल्टीबैगर स्टॉक्स के लिए नया टारगेट
एक्सपर्ट ने मिडकैप स्टॉक्स में Sonata Software, Stylam Industries और Gabriel India को निवेशकों के लिए चुना है. आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट्स दिए गए हैं.
Expert Stocks To BUY: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. गिरावट के बीच कमाई के लिए एक्सपर्ट ने मिडकैप से तीन शानदार स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने आज 3-12 महीने की अवधि के लिए Sonata Software, Stylam Industries और Gabriel India को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में एक साल में डबल और तीन साल में करीब छह गुना तक रिटर्न दिया है. आइए इन स्टॉक्स के लिए फ्रेश टारगेट को जानते हैं.
Gabriel India target price
सिद्धार्थ सेडानी ने लॉन्ग टर्म के लिए Gabriel India को चुना है. यह शॉक एब्जॉर्बर बनाती है. कंपनी ने वंदे भारत ट्रेन के लिए भी शॉक एब्जॉर्बर बनाने का काम शुरू कर दिया है. चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे. नेट प्रॉफिट करीब 26 फीसदी और सेल्स में 7.69 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी का मार्जिन भी बेहतर हुआ है. एक्सपर्ट ने अगले 9-12 महीने का टारगेट 226 रुपए का दिया है. बुधवार को यह शेयर 173 रुपए पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस 30 फीसदी से ज्यादा है. इस शेयर ने एक साल में 60 फीसदी और तीन साल में 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Stylam Industries target price
Stylam Industries को पोजिशनल यानी मीडियम टर्म के लिए 3-6 महीने के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. 1770 रुपए का टारगेट है. टारगेट प्राइस बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले 10 फीसदी से ज्यादा है. कंपनी 80 से ज्यादा देशों को निर्यात करती है. मार्केट शेयर 6 फीसदी से ज्यादा है और कंपनी कैपेसिटी एक्सपैंशन को लेकर तैयार है. मैनेजमेंट का कहना है कि FY2025 तक कंपनी का रेवेन्यू डबल हो सकता है. एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
Sonata Software target price
शॉर्ट टर्म यानी 1-3 महीने के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Sonata Software को चुना है. हाल ही में इस कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी का ऐलान किया है. शॉर्ट टर्म टारगेट 980 रुपए का दिया गया है जो बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले 6 फीसदी से ज्यादा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने एक साल में 90 फीसदी और तीन साल में 525 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.65 फीसदी और नेट सेल्स 19.35 फीसदी बढ़ा था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/ एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें