Droneacharya Aerial IPO: लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों का पैसा हुआ डबल, 262 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन
Droneacharya Aerial IPO 88 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ और देखते-देखते निवेशकों का पैसा डबल हो गया. आमिर खान, रणबीर कपूर के निवेश वाली इस कंपनी के आईपीओ को 262 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
Droneacharya Aerial IPO Listing: आज बाजार में तीन आईपीओ की लिस्टिंग हुई. दो आईपीओ ने निवेशकों का भारी नुकसान कराया, जबकि इस आईपीओ ने निवेशकों का मुनाफा एक झटके में डबल कर दिया. द्रोणाचार्य एरियल आईपीओ 88 फीसदी प्रीमियम पर 102 रुपए पर BSE पर लिस्ट हुआ. यह कंपनी NSE पर लिस्ट नहीं हुई है. लिस्टिंग के साथ ही यह 98.33 फीसदी के उछाल के साथ 107.10 रुपए पर पहुंच गया जो इसका अपर सर्किट है. यह आईपीओ 13-15 दिसंबर के बीच निवेशकों के लिए खुला था. इश्यू प्राइस 52-54 रुपए का रखा गया था. यह आईपीओ महज 34 करोड़ का था. इसे 262 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 34 करोड़ के आईपीओ के बदले 6017 करोड़ की बोली लगी थी.
देश का पहला ड्रोन स्टार्ट-अप
यह देश का पहला ड्रोन स्टार्ट-अप है. इसका हेड- क्वॉर्टर पुणे में है. इसकी स्थापना प्रतीक श्रीवास्तव ने की है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और रणबीर कपूर की बैकिंग है. HNI में इस आईपीओ को लेकर अच्छी दिलचस्पी दिखी. रीटेल सेगमेंट को 330.75 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटिगरी को 388.71 गुना और क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटिगरी में 46.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने कुल 62.90 लाख शेयर जारी किया है.
DGCA लाइसेंस वाली देश की पहली कंपनी
Droneacharya Aerial Innovations देश की पहली कंपनी प्राइवेट कंपनी है जिसे DGCA से रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन यानी RPTO का लाइसेंस मिला है. यह लाइसेंस उसे साल 2022 में ही जारी किया गया. मार्च 2022 के बाद से अब तक कंपनी 180 रिमोट पायलट को ट्रेन्ड कर चुकी है. आने वाले समय में कंपनी की योजना 100 परसेंट कस्टमाइज्ड ड्रोन बनाने की है. इसकी मदद से अंडरवाटर और लैंड सर्वे का काम आसान हो जाएगा. ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल पावर सेक्टर, ऑयल एंड गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग, एनर्जी एंड रिन्यूएबल एनर्जी, रोड एंड हाइवे, अर्बन एंड रूरल प्लानिंग, एग्रिकल्चर एंड इरिगेशन जैसे दर्जनों कामों में किया जाएगा.
ड्रोन इंडस्ट्री वेटरन प्रतीक श्रीवास्तव की है यह कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बात जब ड्रोन की होगी तो भारत में प्रतीक श्रीवास्तव को कौन नहीं जानता है. उन्होंने साल 2017 में इस कंपनी की स्थापना की. वर्तमान में कंपनी ड्रोन सॉल्यूशन और ड्रोन सर्वे से संबंधित पूरा इकोसिस्टम प्रोवाइड करती है. इसके अलावा यह नार्वे के ड्रोन कंपनी Blueye Robotics और यूरोप के लताविया की कंपनी SPH Engineering की ऑथराइज्ड रीसेलर भी है. ब्लूआई नदी और समंदर के लिए अंडरवाटर ड्रोन बनाती है. SPH इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल ड्रोन बनाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:46 PM IST