Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) ने मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) के दौरान अपने पोर्टफोलियो में एक नया शेयर सोम डिस्ट्रिलरिज एंड ब्रेवरीज (Som Distilleries And Breweries) को शामिल किया है. डॉली खन्‍ना ने इस ब्रेवरेज सेक्‍टर के स्‍मालकैप स्‍टॉक में 9.53 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं. यह शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में इस शेयर का रिटर्न 130 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. डॉली खन्‍ना को अनजान शेयरों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं.

Som Distilleries में खरीदी 1.29% हिस्‍सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्‍ध मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्‍ना ने Som Distilleries And Breweries में जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान 1.29 फीसदी (9,53,603 इक्विटी शेयर) हिस्‍सेदारी खरीदी है. इस शेयर के रिटर्न की बात करें, तो यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक रहा है. बीते 1 साल का रिटर्न 130 फीसदी से ज्‍यादा है. यानी, अगर किसी ने इस शेयर में एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्‍यू 2.30 लाख से ज्‍यादा है.

इस साल अब तक यह शेयर 30 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. सोम डिस्टिलरीज देश के एक लीडिंग एल्‍कोहलिक ब्रेवरेज मैन्‍युफैक्‍चरर है. इसकी स्‍थापना 1993 में हुई थी. BSEपर 11 अप्रैल 2023 को कंपनी का मार्केट कैप 1,143 करोड़ रुपये रहा.

Dolly Khanna Portfolio में 14 शेयर

ट्रेंडलाइन के मुताबिक, मार्च 2023 तक की फाइलिंग डीटेल के आधार पर डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 14 शेयर हैं. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं. 11 अप्रैल 2023 को डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 229.6 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)