Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजों के दौरान डिविडेंड का ऐलान करती हैं. ये डिविडेंड स्पेशल, अंतरिम या फाइनल हो सकते हैं. डिविडेंड के तहत निवेशकों की अतिरिक्त कमाई होती है. इस हफ्ते बाजार में लिस्टेड 3 ऐसी कंपनियां हैं, जो निवेशकों को डिविडेंड का फायदा दे रही हैं. इस लिस्ट में Ujjivan Small Finance Bank Ltd, Ksolves india ltd और Mahickra chemicals शामिल हैं.     ये तीनों कंपनियां अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का फायदा दे रही हैं. यहां जानिए कि इनकी एक्स डेट क्या है और निवेशकों के खाते में ये पैसा किस दिन आएगा. 

Ujjivan Small Finance Bank Ltd

  • अंतरिम डिविडेंड - 0.75 रुपए
  • एक्स डेट - 1 मार्च
  • रिकॉर्ड डेट - 1 मार्च
  • पेमेंट डेट -  23 मार्च

Ksolves India Ltd

  • अंतरिम डिविडेंड - 3 रुपए
  • एक्स डेट - 3 मार्च
  • रिकॉर्ड डेट - 4 मार्च
  • पेमेंट डेट -  24 मार्च

Mahickra chemicals 

  • अंतरिम डिविडेंड - 0.65 रुपए
  • एक्स डेट - 3 मार्च
  • रिकॉर्ड डेट - 3 मार्च
  • पेमेंट डेट -  23 मार्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या होता है एक्स और रिकॉर्ड डेट?

रिकॉर्ड डेट का मतलब यह है कि इस दिन तक कंपनी के पास रिकॉर्ड जमा हो जाता है कि किन-किन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं और किन निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का फायदा देना है. इसके अलावा रिकॉर्ड डेट के अलावा एक्स डिविडेंड डेट भी उतनी ही जरूरी होती है क्योंकि, एक्स डिविडेंड डेट से पहले निवेशकों के डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर होने चाहिए. भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट की प्रक्रिया है, इसलिए रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयरों का डीमैट अकाउंट (Demat Account) में होना जरूरी है.