120% डिविडेंड दे रहे इस PSU बैंक स्टॉक में कमाई का मौका! Buy की सलाह, ₹400 तक जाएगा भाव
Dividend Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने केनरा बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकेरज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया. केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Dividend Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के स्टॉक में बुधवार (10 मई) को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया. केनरा बैंक ने हाल ही में मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी किए. बैंक का मुनाफा 64 फीसदी बढ़ा है. ब्याज से बैंक की आमदनी में भी 23 फीसदी (YoY) का उछाल है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने केनरा बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकेरज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया. केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 48 फीसदी उछल चुका है.
Canara Bank: ₹400 का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक (Canara Bank) पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 400 रुपये रखा है. 9 मई 2023 को शेयर का भाव 303 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव स्टॉक में आगे करीब 32 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 48 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक शेयर करीब 12 फीसदी टूट चुका है.
Canara Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि केनरा बैंक के लिए मार्च तिमाही मिलीजुली रही. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट करीब 91 फीसदी बढ़कर 3,174 करोड़ हो गया. बैंक की 'अन्य इनकम' से मुनाफे को सपोर्ट मिला है. हालांकि NII/PPoP अनुमान से कमजोर रहे. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 23 फीसदी बड़ा है. जबकि मार्जिन मामूली रूप से बढ़कर 3.07 फीसदी हो गया. एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. ब्रोकरेज का कहना है कि कॉरपोरेट, रिटेल और एग्री सगमेंट से लोन ग्रोथ बेहतर है. साथ ही आउटलुक भी उत्साहजनक है. बैंक के प्रोविजंस पर नजर है. उम्मीद है कि बैंक FY25E में 1.1%/17.8% का RoA/RoE डिलीवर करेगा. स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है.
Canara Bank: Q4 नतीजे, 120% डिविडेंड
केनरा बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 64.18 फीसदी उछलकर 3232.84 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,969.04 करोड़ रुपये था. बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 90 फीसदी उछलकर 3174.74 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1666.22 करोड़ रुपये था. Q4FY23 में बैंक की ऑपरेशंस से इनकम 29.5 फसीदी बढ़कर 31,774.04 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में इनकम 24,518.42 करोड़ रुपये थी.
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 23 फीसदी उछलकर सालाना आधार पर 8616 करोड़ रुपये हो गया. Q4FY22 में यह 7006 करोड़ रुपये था. केनरा बैंक के बोर्ड ने 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 120 फीसदी डिविडेंड हासिल होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें