600% डिविडेंड दे रही Smallcap कंपनी में बनेगा तगड़ा पैसा, 30% रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का टारगेट
Dividend Stocks to BUY: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने 30 फीसदी के रिटर्न के लिए Kajaria Ceramics को निवेशकों के लिए चुना है. Q2 में 600% के डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
Dividend Stocks to BUY: मार्बल और टाइल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी कजारिया सेरामिक ने बीते हफ्ते Q2 रिजल्ट जारी किया. कंपनी के प्रॉफिट में करीब 55 फीसदी और रेवेन्यू में सालाना आधार पर 4 फीसदी की तेजी रही. निवेशकों के लिए 600 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. ब्रोकरेज फर्म ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को इसमें खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 1230 रुपए (Kajaria Ceramics share price) पर बंद हुआ.
Q2 में प्रदर्शन बाजार के अनुरूप रहा
शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q2 में कजारिया सेरामिक का प्रदर्शन बाजार के अनुमान के अनुरूप रहा, हालांकि वॉल्यूम ग्रोथ कमजोर रहा. पावर और फ्यूल कॉस्ट में कमी से सेविंग बेहतर हुआ है. नेट कैश सरप्लस में तिमाही आधार पर तेजी आई है. मैनेजमेंट ने FY24 में टाइल्स वॉल्यूम में 9-10 फीसदी की गिरावट का गाइडेंस जारी किया है, क्योंकि पहली छमाही में वॉल्यूम ग्रोथ थोड़ा स्लो रहा है.
कैश सरप्लस और ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन में सुधार
Q2 में ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 402 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 16 फीसदी रहा. एंप्लॉयी कॉस्ट बढ़ने के बावजूद नेट कैश सरप्लस तिमाही आधार पर 307 करोड़ रुपए से बढ़कर 392 करोड़ रुपए रुपए पर पहुंच गया. वर्किंग कैपिटल डेज तिमाही आधार पर 62 दिन से घटकर 53 दिन पर आ गया. वर्किंग कैपिटल डेज का मतलब किसी कंपनी को वर्किंग कैपिटल से रेवेन्यू जेनरेट करने में कितना दिन लगता है. यह जितना कम होगा कंपनी की एफिशिएंसी उतनी बेहतर होती है.
Kajaria Ceramics share price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 1600 रुपए के टारगेट प्राइस को मेंटेन किया है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 1230 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस इस स्तर से 30 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1523 रुपए और लो 1006 रुपए है.
Kajaria Ceramics Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कजारिया सेरामिक्स ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 600 फीसदी यानी प्रति शेयर 6 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह वित्त वर्ष 20230-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड है. 2 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Kajaria Ceramics dividend record date) रखा गया है. 18 नवंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. कजारिया 35 देशों को निर्यात भी करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:07 AM IST