Dividend Stocks to Buy: दिग्गज IT कंपनी LTI माइंडट्री के स्‍टॉक में Q2 नतीजों के बाद गुरुवार (19 अक्‍टूबर) को अच्‍छी-खासी तेजी है. स्‍टॉक में 5.5 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल है. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 2.3 फीसदी और नेट मुनाफा 0.9 फीसदी (QoQ) बढ़ा है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बेहतर है. Q2 नतीजों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं और स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. पिछले 6 महीने में स्‍टॉक 30 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका है.  रिजल्ट के साथ में निवेशकों के लिए 2000 फीसदी के बंपर डिविडेंड (LTIMindtree Dividend Announcements) का भी ऐलान किया गया है.

LTIMindtree: 30%  से ज्‍यादा आएगा रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने LTIMindtree पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6,800 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि LTIMindtree का Q2FY24 रिजल्‍ट बेहतर रहा और अनुमान के मुताबिक है. टॉप लाइन ग्रोथ 1.7 फीसदी (CC QoQ) रही. जोकि अनुमान के मुताबिक रहा. मार्जिन्‍स 16 फीसदी पर रहा  (-70bp QoQ), जोकि अनुमान से ज्‍यादा है. कंपनी ने 1160 करोड़ (+0.9% QoQ/-2.2% YoY)  का मुनाफा दर्ज किया, जोकि अनुमान के मुताबिक है. Q2 की अच्‍छी ग्रोथ और H2 में मजबूत मैनेजमेंट गाइडेंस के चलते कंपनी वित्‍त वर्ष 2024 में मिडहाई सिंगल डिजिट ग्रोथ दर्ज कर सकती है. 

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने एलटीआई माइंडट्री पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 5,725  रुपये प्रति शेयर रखा है.  ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए दूसरी तिमाही बेहतर रही है. नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. मैनेजमेंट का गाइडेंस अच्‍छा है. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्‍टैनली ने LTIMindtree पर 'ओवरवेट' की सलाह दी है. टारगेट 6150 रुपये रखा है. गोल्‍डमैन सैक्‍श (Goldman Sachs) ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 6360 से बढ़ाकर 6410 किया है.  HSBC ने 5530 के टारगेट के साथ 'होल्‍ड' की सलाह दी है. 

मैक्‍वयारी (Macquarie) सुपरबुलिश है और 6980 के लक्ष्‍य के साथ 'ओवरवेट' की रेटिंग दे रहा है.  18 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 5155 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 35 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर 30 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि पिछले साल का रिटर्न 10 फीसदी से ज्‍यादा है. 

LTIMindtree: 2000% डिविडेंड का ऐलान 

LTIMindtree के Q2 रिजल्ट की बात करें तो  रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.2 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी उछाल के साथ 8227.8 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस प्रॉफिट 10.4 और 1.8 फीसदी उछाल के साथ 2537.4 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 0.3-03 फीसदी की सालाना आधार तिमाही गिरावट के साथ 1635.6 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.2 फीसदी की गिरावट और तिमाही आधार पर 0.9 फीसदी उछाल के साथ 1189 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 18.3 फीसदी रहा. EBIT मार्जिन 16 फीसदी रहा. PAT मार्जिन 13.1 फीसदी रहा. जून तिमाही में एबिटा मार्जिन 18.8 फीसदी, EBIT मार्जिन 16.7 फीसदी और प्रॉफिट मार्जिन 13.2 फीसदी था.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 2000 फीसदी यानी प्रति शेयर 20 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (LTIMindtree Dividend Record Date) है. अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.

 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें