Stocks to buy: महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे कमजोर रहे हैं. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी को 5527 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. सोमवार (8 मई) को शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में PSU स्‍टॉक में बिकवाली देखने को मिली. कोल इंडिया का शेयर 2.5 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 17.7 फीसदी (YoY) की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने Coal India के स्‍टॉक पर निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में शेयर 26 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.

Coal India: क्‍या है अगला टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 280 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना हे कि वेज प्रोविजंस के चलते अर्निंग्‍स पर दबाव रहा. 4Q का एडजस्‍टेड प्रॉफिटेबिलिटी अनुमान से ज्‍यादा है. घरेलू कोल की अत्‍यधिक उपलब्‍धता और ग्‍लोबल कीमतों में गिरावट है. ई-ऑक्‍शन रियलाइजेशन में आगे गिरावट आ सकती है. 

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने कोल इंडिया पर 'ओवरवेट' की राय दी है. 290 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. सिटी ने कोल इंडिया पर 'न्‍यूट्रल' की राय दी है टारगेट 225 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति शेयर किया है. जेफरीज की 225 के लक्ष्‍य के साथ 'होल्‍ड' की सलाह बरकरार है. 

नुवामा वेल्‍थ ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है.साथ ही 12 महीने के नजरिए से 301 रुपये का लक्ष्‍य रखा है. 5 मई 2023 को शेयर का भाव 237 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक करीब 27 फीसदी का उछाल दिखा सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 26 फीसदी रहा है. वहीं, इस साल अब तक शेयर शेयर करीब 3 फीसदी बढ़त पर है. 

Coal India: कैसे रहे Q4 नतीजे

कोल इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी को 5527 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ है. बाजार का अनुमान इससे ज्‍यादा था. सालाना आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट में 17.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 6715 रुपये से घटकर 5527.6 करोड़ रुपये रहा. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 10 रुपये के फेस वैल्यू के आधार पर कंपनी ने 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है. पहला डिविडेंड अगस्त 2022 में प्रति शेयर 3 रुपए का जारी किया गया था. दूसरा डिविडेंड नवंबर में 15 रुपए और तीसरा डिविडेंड फरवरी 2023 में 5.25 रुपए का जारी किया गया था. अब 4 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया है. FY2023 में कंपनी ने कुल 27.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. वहीं, Q4 रिजल्ट्स के डीटेल की बात करें तो रेवेन्यू 16.6 फीसदी उछाल के साथ 38152 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 24.2 फीसदी गिरावट के साथ 6898 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 970 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 18.1 फीसदी रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)