₹480 तक जाएगा इस लार्ज कैप PSU स्टॉक का भाव, Q4 के बाद खरीदारी का मौका; 40% डिविडेंड दे रहा डिविडेंड
Dividend Stocks to Buy: दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस लार्ज कैप PSU शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. BPCL के बोर्ड ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
Dividend Stocks to Buy: अनुमान से बेहतर तिमाही नतीजों (Q4FY23) के दम पर सरकारी तेल कंपनी BPCL के शेयर में मंगलवार (23 मई) को शुरुआती के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जनवरी-मार्च 2023 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 3 गुना से ज्यादा उछला है. कामकाजी मुनाफा भी ढाई गुना से ज्यादा बढ़ा है. दमदार Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस इस लार्ज कैप PSU शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. BPCL के बोर्ड ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
BPCL: ₹480 का लेवल टच करेगा शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने BPCL के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 405 रुपये से बढ़ाकर 480 रुपये कर दिया है. 22 मई 2023 को शेयर का भाव 62 रुपये पर बंद हुआ था.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने बीपीसीएल पर 390 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोर अर्निंग्स अनुमान से बेहतर रही है. रिफाइनरी मार्जिन 20 डॉलर प्रति बीबीएल रहा. दमदार मार्जिन बने रहने की उम्मीद है. तेल प्रोडक्ट की मजबूत डिमांड और क्रूड डिस्काउंट के चलते रिकवरी को सपोर्ट मिलेगा.
जेफरीज (Jefferies) ने BPCL पर 445 के लक्ष्य के साथ खरीदरी की सलाह दी है. जेफरीज का कहना है कि 4Q EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा. वहीं, 2$1/bbl जीआरएम भी अनुमान से बेहतर रहा.
नुवामा (Nuvama) ने ने बीपीसीएल पर 442 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि सभी वर्टिकल पर कंपनी की मार्च तिमाही की परफॉर्मेंस मजबूत रही है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 360 के लक्ष्य के साथ 'न्यूट्रल' की राय दी है.
BPCL: मुनाफा दमदार, निवेशकों को 40%/शेयर डिविडेंड
BPCL का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3.3 गुना बढ़कर 6477.7 करोड़ रुपये हो गया. 5500 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान था. इससे पिछली दिसंबर 2022 तिमाही में मुनाफा 1959.6 करोड़ रुपये था. कंपनी का मर्जिन 3.5 फीसदी से बढ़कर 9.4 फीसदी (QoQ) हो गई.
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि मार्च 2023 के दौरान EBITDA 2.6 गुना बढ़कर 11153.7 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछली तिमाही में 4233.9 करोड़ रुपये था. अनुमान 8900 करोड़ रुपये का था. कंपनी की सेल्स ग्रोथ 9.22 फीसदी दर्ज की गई. कंपनी बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 40 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 80,045.43 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)