Dividend Stocks to Buy: कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में बुधवार (24 मई) को कारोबारी सेशन में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है. मार्च 2023 तिमाही के दौरान कंपनी की सेल्‍स में 33 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में गिरावट रही. कंपनी ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 260 फीसदी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस अशोक लेलैंड के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. 200 रुपये से कम कीमत के इस ऑटो शेयर पर ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है.

Ashok Leyland: क्‍या है अगला टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने अशोक  लेलैंड पर 175 के लक्ष्‍य के साथ 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही में मार्जिन उम्‍मीद से ज्‍यादा रहा है. FY24 के लिए मार्केट शेयर, डिस्‍काउंटिंग ट्रेंड्स और डिमांड आउटलुक पर मैनेजमेंट की कमेंट्री पर नजर रहेगी.

 

मॉर्गन स्‍टैनली ने ऑटो शेयर पर 178 के लक्ष्‍य के साथ 'ओवरवेट' की राय दी है. जेफरीज (Jefferies) ने 185 के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है. Citi ने अशोक लेलैंड पर 200 रुपये का लक्ष्‍य रखा है और खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. 

 

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने ऑटो शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 184 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 का EBITDA अनुमान से बेहतर रहा. ऑपरेटिंग लीवरेज और हायर ग्रॉस मार्जिन्‍स से EBITDA मार्जिन को सपोर्ट मिला.

23 मार्च 2023 को शेयर का भाव 152 रुपये पर बंद हुआ था. बीते 1 साल में शेयर का रिटर्न 9 फीसदी के आसपास रहा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 43,733.62 करोड़ रुपये है. 

Ashok Leyland: कैसे रहे Q4 नतीजे

अशोक लेलैंड का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट करीब 17 फीसदी घटकर 751.41 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि इस अवधि में कंपनी का कुल रेवेन्‍यू 33 फीसदी उछलकर 11,626 करोड़ रुपये हो गया. मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA बढ़कर 1,276 करोड़ रुपये हो गया, जोकि एक साल पहले समान तिमाही में 776.1 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 209 बेसिस प्‍वाइंट बढ़कर 10.97 फीसदी हो गया. 

कंपनी अपने शेयरधारकों को 1 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्‍यू पर 2.6 रुपये डिविडेंड दे रही है. यानी निवेशकों को 260 फीसदी डिविडेंड से कमाई होगी. कंपनी बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 7 जुलाई 2023 रिकॉर्ड डेट तय की है. 

  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)