Dividend Stocks: स्मॉलकैप सेक्टर की ये कंपनी दे रही ₹10/sh का अंतरिम डिविडेंड, क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये शेयर
Dividend Stocks: स्मॉलकैप सेक्टर की कंपनी Care Ratings Ltd ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया है.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड स्मॉलकैप कंपनी के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. स्मॉलकैप सेक्टर की कंपनी Care Ratings Ltd ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनी की मार्केट वैल्युएशन 1802 करोड़ रुपए के आसपास है. ये कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री के लिए काम करती है. ये कंपनी देश की लीडिंग क्रेडिट रेटिंग कंपनीज में से एक है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये कंपनी है तो बहुत जल्द आपको कंपनी की ओर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है.
Care Ratings Ltd: अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है और बताया कि कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए कंपनी की ओर से 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Dividend Stocks: सन फार्मा ने जारी किया 750% का डिविडेंड, जानिए कैसा रहा Q3 रिजल्ट और कब मिलेगा पैसा
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 16.31 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट जारी किया, जबकि Q3FY22 में कंपनी ने 14.89 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट जारी किया था. कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल दर साल 9.53 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी तेजी देखने को मिली है.
पिछले साल की दिसंबर तिमाही के मुकाबले इस साल कंपनी का रेवेन्यू 62.14 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 56.16 करोड़ रुपए था. तिमाही नतीजों के दौरान कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया.