Dividend Stocks: ये 5 कंपनियां निवेशकों को दे रही हैं डिविडेंड, चेक कर लें अपना डीमैट अकाउंट, आज है एक्स डेट
Dividend Stocks: आज इन 5 कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट (Dividend Ex Date) है. डिविडेंड का पैसा आपके खाते में आएगा या नहीं, इसके लिए आपके पास कंपनी के शेयर जरूर होने चाहिए.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाकर निवेशक अतिरिक्त कमाई तो करते ही हैं लेकिन साथ में कई कंपनियां उन्हें शेयरों पर मिलने वाले रिटर्न के अलावा और भी कई तोहफे देती हैं. इनमें डिविडेंड का भुगतान करना, बोनस शेयर जारी करना आदि तरह के तोहफे शामिल हो सकते हैं. अगर आपके पास भी इन 5 कंपनियों के शेयर हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. ये 5 कंपनियां अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड और फाइनल डिविडेंड देने जा रही हैं. आज इन डिविडेंड की एक्स डेट (Dividend Ex Date) है. डिविडेंड का पैसा आपके खाते में आएगा या नहीं, इसके लिए आपके पास कंपनी के शेयर जरूर होने चाहिए. आइए जानते हैं कि कौन सी वो कंपनियां हैं जो निवशकों को डिविडेंड दे रही हैं.
Allsec Technologies
कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 20 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसकी एक्स डेट 4 नवंबर है. वहीं कंपनी की ओर से 7 नवंबर रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय की गई है. इसके अलावा डिविडेंड पेआउट डेट 27 नवंबर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
CRISIL
कंपनी ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसकी एक्स डेट 4 नवंबर है. वहीं बात करें रिकॉर्ड डेट की तो वो 7 नवंबर है. कंपनी की ओर से निवेशकों को 18 नवंबर को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
Kewal Kiran Clothing Limited
कंपनी ने 3 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसकी एक्स डेट 4 नवंबर है. वहीं बात करें रिकॉर्ड डेट की तो वो 7 नवंबर है. कंपनी की ओर से निवेशकों को 20 नवंबर को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
Procter & Gamble Hygiene & Health Care
कंपनी ने 65 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर तय की गई है. इसकी एक्स डेट 4 नवंबर है और बुक क्लोजर डेट 9 नवंबर है. कंपनी की ओर से निवेशकों को 15 दिसंबर 2022 को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
TCI Express Ltd
कंपनी ने 3 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी एक्स डेट 4 नवंबर है. हालांकि इसकी रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर तय की गई है और 3 दिसंबर 2022 को कंपनी की ओर से निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा.