Dividend Stocks: नवरत्न कंपनी NMDC ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में बंपर डिविडेंड (NMDC Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने 375 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 फरवरी है. आज NMDC के शेयरों में तेजी है. यह डेढ़ फीसदी के उछाल (NMDC Share Price) के साथ 120 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 175.35 रुपए और न्यूनतम स्तर 92.25 रुपए है. तीसरी तिमाही के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1141 करोड़ का रहा. तिमाही आधार पर इसमें 18 फीसदी की तेजी रही. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश दिख रहे हैं. इसमें 31 फीसदी तक तेजी (NMDC target price) का अनुमान लगाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NMDC Dividend Details

डिविडेंड डीटेल (NMDC Dividend Details) की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट (BSE) पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NMDC ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 375 फीसदी यानी 3.75 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए  24 फरवरी रिकॉर्ड डेट (Record date) तय किया गया है. फिलहाल पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है.

NMDC target prices

ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल ने एनएमडीसी के लिए टारगेट प्राइस (NMDC target prices) 155 रुपए रखा है और BUY की सलाह दी है. बुधवार यानी 15 फरवरी को यह स्टॉक 118 रुपए के स्तर पर था. टारगेट प्राइस 31 फीसदी ज्यादा है. शेयरखान ने 145 रुपए का टारगेट बरकरार रखा है और खरीदारी की सलाह दी है. यह करीब 23 फीसदी ज्यादा है. ICICI Securities ने ADD की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 130 रुपए का रखा है. यह करीब 10 फीसदी ज्यादा है. फिलिप कैपिटल ने NEUTRAL रेटिंग दी है और 130 रुपए का टारगेट दिया है.

NMDC Q3 Results

तीसरी तिमाही के रिजल्ट (NMDC Q3 Results) की बात करें तो रेवेन्यू में सालाना आधार पर 37 फीसदी की गिरावट रही, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 3720 करोड़ रहा. PAT यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 912 करोड़ का रहा. तिमाही आधार पर इसमें 6.2 फीसदी की गिरावट रही. EBITDA मार्जिन 18 फीसदी सुधार के साथ 1191 रुपए प्रति टन रहा. प्रोडक्शन 10.7 मिट्रिक टन रहा जो सालाना आधार पर फ्लैट है, जबकि तिमाही आधार पर 50 फीसदी मजबूत है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें