Dividend Stocks: कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. निवेशकों की नजर कंपनियों के अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के प्रदर्शन के साथ-साथ डिविडेंड पर भी है. ऐसे में जानना जरूरी है कि किन कंपनियों ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए कितने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. साथ ही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स डेट क्या है? बता दें कि Q3 में Meghmani Finechem, Hindustan Zinc, Persistent Systems, Havells India ने डिविडेंड की घोषणा की है.

Meghmani Finechem dividend

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरिम डिविडेंड        2.50 रुपए प्रति शेयर

रिकॉर्ड डेट                 1 फरवरी, 2023

Meghmani Finechem के नतीजे

दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 77.19 करोड़ करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 69.73 करोड़ रुपए था. इसी तरह कंपनी की कुल इनकम भी सालाना आधार पर 27.43% बढ़कर 537.58 करोड़ रुपए रहा. साथ ही EPS भी 18.58 रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 16.78 करोड़ रुपए रही थी.

Hindustan Zinc dividend

अंतरिम डिविडेंड        13 रुपए प्रति शेयर

रिकॉर्ड डेट                 30 जनवरी, 2023

Hindustan Zinc के नतीजे 

वेदांता की सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक का प्रॉफिट Q3 में सालाना आधार पर 20.2% घटा है, जोकि यह 2156 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू भी 1.6% गिरकर 7866 करोड़ रुपए रहा. साथ ही EBITDA में 15.2% घटकर 3707 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में भी 7.6% की भारी गिरावट दर्ज की रही.

Persistent Systems dividend

अंतरिम डिविडेंड      28  रुपए प्रति शेयर

रिकॉर्ड डेट               27 जनवरी, 2023

Persistent Systems Q3 नतीजे

दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 35 फीसदी की तेजी रही और यह 238 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 45 फीसदी की तेजी रही और यह 2169 करोड़ रहा. डॉलर रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 3.5 फीसदी की तेजी रही. 

Havells India dividend

अंतरिम डिविडेंड      3 रुपए प्रति शेयर

रिकॉर्ड डेट               28 जनवरी, 2023

Havells India Q3 रिजल्ट्स 

दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.3% घटकर 283.52 करोड़ रुपए रहा. साथ ही कंसो आय 4127 करोड़ रुपए रही. एक्सेंज फाइलिंग में दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि कच्चे माल पर होने वाला खर्च 2322 करोड़ रुपए रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें