Dividend Stocks: 450% का तगड़ा डिविडेंड दे रही है ये FMCG कंपनी, चेक करें अकाउंट में कब आएंगे पैसे
Dividend Stocks: FMCG सेक्टर की कंपनी मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd) ने निवेशकों को 450 फीसदी तक डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है.
Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. FMCG सेक्टर की कंपनी मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd) ने निवेशकों को 450 फीसदी तक डिविडेंड का एलान किया है.
Marico: 450 फीसदी डिविडेंड
मैरिको लिमिटेड ने दिसंबर 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए निवेशकों को 4.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 450 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी.मैरिको ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 मार्च 2023 है. वहीं, डिविडेंड पेमेंट की वास्तविक तारीख 28 मार्च 2023 है.
Marico: 3 साल में पैसे डबल
मैरिको लिमिटेड निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते तीन साल का रिटर्न करीब 100 फीसदी के आसपास रहा है. वहीं, पांच साल का रिटर्न 62 फीसदी रहा है. बीते एक साल में मैरिको का रिटर्न 4 फीसदी रहा है. 6 मार्च 2023 को मैरिको का भाव 501 रुपये पर बंद हुआ था. बीएसई पर स्टॉक ने 23 सितंबर 2022 को 554.05 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया. वहीं, 28 मार्च 2022 को शेयर ने 468.65 रुपये एक साल का रिकॉर्ड लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)