Dividend Stocks: शेयर बाजार में तिमाही सीजन चालू है और इस दौरान लिस्टेड कंपनियां निवेशकों को डिवि़डेंड का भी तोहफा दे रही हैं. कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को अंतरिम और फाइनल डिविडेंड दोनों तरह के डिविडेंड का फायदा दे रही हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी इन 10 कंपनियों के शेयर हैं तो बहुत जल्द आपके डीमैट खाते से जुड़े बैंक खाते में डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है. ये 10 कंपनियों जो आने वाले समय में अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का बेनेफिट देने वाली हैं, वो हैं ASM TECHNOLOGIES, CONTAINER CORPORATION OF INDIA, EID PARRY (INDIA) ltd, GREAT EASTERN SHIPPING, INGERSOLL-RAND (INDIA) Ltd, IPCA LABORATORIES, MANAPPURAM FINANCE, MORGANITE CRUCIBLE, Pearl Global Industries Limited. यहां जानिए कि इन कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट क्या है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ASM TECHNOLOGIES 

  • अंतरिम डिविडेंड - 1 रुपए
  • एक्स डेट -     22 नवंबर
  • रिकॉर्ड डेट - 22 नवंबर

CONTAINER CORPORATION OF INDIA 

  • अंतरिम डिविडेंड - 3 रुपए
  • एक्स डेट - 22 नवंबर 
  • रिकॉर्ड डेट - 23 नवंबर

E.I.D.-PARRY (INDIA)

  • अंतरिम डिविडेंड - 5.5 रुपए
  • एक्स डेट - 22 नवंबर 
  • रिकॉर्ड डेट - 23 नवंबर

GREAT EASTERN SHIPPING CO

  • अंतरिम डिविडेंड - 7.2 रुपए
  • एक्स डेट - 22 नवंबर 
  • रिकॉर्ड डेट - 23 नवंबर

INGERSOLL-RAND (INDIA)

  • अंतरिम डिविडेंड - 7 रुपए
  • स्पेशल डिविडेंड - 23 रुपए
  • एक्स डेट - 22 नवंबर 
  • रिकॉर्ड डेट - 23 नवंबर

IPCA LABORATORIES

अंतरिम डिविडेंड - 4 रुपए

एक्स डेट - 22 नवंबर 

रिकॉर्ड डेट - 23 नवंबर

MANAPPURAM FINANCE

  • अंतरिम डिविडेंड - 0.75 रुपए
  • एक्स डेट - 22 नवंबर 
  • रिकॉर्ड डेट - 23 नवंबर

MORGANITE CRUCIBLE

  • अंतरिम डिविडेंड - 9 रुपए
  • एक्स डेट - 22 नवंबर 
  • रिकॉर्ड डेट - 23 नवंबर

Pearl Global Industries Limited

  • अंतरिम डिविडेंड - 2.5 रुपए
  • एक्स डेट - 22 नवंबर 
  • रिकॉर्ड डेट - 23 नवंबर