Dividend Stocks: टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी केपीआर मिल (KPR Mill) ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी ने 200 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. आज इस शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी है और यह 555 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है .ग्रोथ आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. इस शेयर में 20 फीसदी के उछाल का अनुमान है. आइए ब्रोकरेज का टारगेट जानते हैं और साथ में यह भी जानते हैं कि डिविडेंड का पैसा कब निवेशकों को मिलेगा.

KPR Mill ने 14 फरवरी रिकॉर्ड डेट तय किया है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KPR Mill ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 200 फीसदी यानी 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी 2023 तय किया गया है.  इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2022 में चालू वित्त वर्ष के लिए पहले और 0.15 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. 

KPR Mill target price

शेयरखान ने केपीआर मिल के लिए टारगेट प्राइस (KPR Mill target price) 640 रुपए का दिया है. पुराने टारगेट प्राइस को बरकरार रखा गया है. मंगलवार को यह शेयर 536 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. इस क्लोजिंग भाव के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 20 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 704 रुपए और न्यूनतम स्तर 480 रुपए है.

KPR Mill Q3 Results

KPR Mill के लिए दिसंबर तिमाही का रिजल्ट (KPR Mill Q3 Results) मिक्स्ड रहा था. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 13.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ग्रॉस मार्जिन और EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर 434  बेसिस प्वाइंट्स और 544 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई और यह 39.4 और 18.8 फीसदी रहा. PAT 17.6 फीसदी गिरावट के साथ 175 करोड़ रहा. मैनेजमेंट का कहना है कि अगले 2-3 सालों का रेवेन्यू ग्रोथ दोहरे अंकों में रहेगा. निर्यात मांग में तेजी से रेवेन्यू को बल मिलेगा.

KPR Mill के लिए पॉजिटिव और निगेटिव फैक्टर

कंपनी (KPR Mill Outlook) के लिए पॉजिटिव और निगेटिव फैक्टर की बात करें तो गारमेंट रेवेन्यू में 33 फीसदी और शुगर बिजनेस में 28 फीसदी का ग्रोथ दिखा. निगेटिव फैक्टर की बात करें तो यॉर्न और फैब्रिक रेवेन्यू  में 10.6 फीसदी की गिरावट रही. चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों में कंपनी का र्ज 708 करोड़ से बढ़कर 730 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)