Dividend Stocks: ₹55 के स्टॉक वाली यह सरकारी कंपनी दे रही 90% डिविडेंड, 35 फीसदी रिटर्न के लिए BUY की सलाह, पूरी डीटेल
Dividend Stocks: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. 90 फीसदी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी तय किया गया है.
Dividend Stocks: भारत सरकार की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी ने 90 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड (Ircon International Dividend Announcements) भी जारी किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी है. तीसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा के बाद आज इस शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और यह स्टॉक 55.50 रुपए के स्तर पर है. फंडामेंटल आधार पर ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्यॉरिटीज ने भी इस सरकारी कंपनी में 2-3 तिमाही के लिए निवेश का सलाह दी है. वर्तमान स्तर से इसमें 35 फीसदी तक का उछाल आ सकता है.
Ircon International Dividend के लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 8 फरवरी को कंपनी ने Q3 रिजल्ट्स जारी किया है. 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 90 फीसदी यानी 1.8 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड (Ircon International Interim Dividend) का ऐलान किया गया है. 17 फरवरी रिकॉर्ड डेट है, जबकि इसका पेमेंट 28 फरवरी को होगा. चालू वित्त वर्ष (2022-23) में इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2022 में 0.65 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड जारी किया था. इस फिस्कल में अब तक कुल 2.45 रुपए का डिविडेंड जारी किया जा चुका है. कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी ने पहला डिविडेंड फरवरी में जारी किया था. निवेशकों के लिए 70 पैसा प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था.
ब्रोकरेज ने Ircon International को लेकर क्या टारगेट दिया है
HDFC Securities ने फंडामेंटल आधार पर 17 जनवरी को इस स्टॉक में अगली 2-3 तिमाही के लिए खरीद (Ircon International target price) का सलाह दी थी. उस समय शेयर का भाव 63 रुपए था. 62 – 64.25 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई थी. गिरावट की स्थिति में 54.25-56.25 के दायरे में ADD करने की सलाह थी. यह शेयर 55 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में निवेशक थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. अगर इसमें तेजी की शुरुआत होती है तो निवेश किया जा सकता है. बेस केस का टारगेट 70 रुपए और बुल केस का टारगेट 75.55 रुपए का होगा. वर्तमान स्तर से टारगेट करीब 35 फीसदी तक ज्यादा है.
Ircon International Q3 Results कैसा रहा
रिजल्ट की बात करें (Ircon International Q3 Results) तो नेट सेल्स में सालाना आधार पर 33.18 फीसदी की तेजी रही और यह 1762 करोड़ से बढ़कर 2346 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट में 40.18 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 135.53 करोड़ से बढ़कर 190 करोड़ रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 16.52 फीसदी उछाल के साथ 207.84 करोड़ रुपए से बढ़कर 242.18 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 1.44 रुपए से बढ़कर 2.02 रुपए रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें