Dividend Stocks: Hindustan Zinc समेत इन कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट आज, आपके डीमैट में हैं ये शेयर?
Dividend Stocks: Hindustan Zinc, Metro brands और Surya Roshni कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की एक्स डेट आज है. यहां जानिए ज्यादा डीटेल.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों इन 3 कंपनियों के निवेशकों की मौज आने वाली है. इसमें Hindustan Zinc, Metro brands और Surya Roshni जैसी कंपनियां शामिल हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये तीनों कंपनियां या इन तीनों में से कोई एक कंपनी है तो बहुत जल्द आपको अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है. इन तीनों कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की एक्स डेट आज है. यानी कि आज के बाद अगर शेयर खरीदे तो अंतरिम डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा. बता दें कि Hindustan Zinc अपने निवेशकों को 13 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड (Dividend) का फायदा दे रही है. इसके अलावा Metro brands और Surya Roshni के भी निवेशकों की मौज आने वाली है.
Hindustan Zinc: ₹13/Sh का अंतरिम डिविडेंड
बता दें कि हिंदुस्तान जिंक अपने निवेशकों को 13 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है. इस अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट आज यानी कि 27 जनवरी है. इसके अलावा इसकी रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर मारे तो बीते 1 साल में कंपनी के शेयर ने 27 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और बीते 5 साल में करीब 70 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों की झोली में भरा है. कंपनी का PE रेश्यो 60.12 फीसदी है और डिविडेंड यील्ड 0.19 फीसदी है.
Surya Roshni: ₹3/Sh का अंतरिम डिविडेंड
सूर्या रोशनी की ओर से दिए जाने वाले अंतरिम डिविडेंड की भी एक्स डेट आज है. कंपनी 3 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड दे रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट भी 27 जनवरी तय की गई है. ये स्टॉक एक तरह से मल्टीबैगर (Multibagger) रहा है. बीते 1 साल में कंपनी ने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है और बीते 5 साल का रिटर्न 66 फीसदी के करीब रहा है.