तेजी वाले बाजार में चमकी निवेशकों की किस्मत! सरकारी कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन मिलेगा 500% डिविडेंड
GSFC ने अप्रैल से जून की अवधि में मिलाजुला प्रदर्शन किया. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी घटकर 224.9 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 285.65 करोड़ रुपए रहा था.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में इन दिनों ग्लोबल संकेतों के दम पर एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर गुजरात के सरकारी कंपनी है. गुजराl स्टेट फर्टीलाइजर एंड केमिकल (GSFC) ने पहली तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया था. कंपनी ने आज (21 अगस्त) को डिविडेंड पेमेंट की तारीख का भी ऐलान कर दिया है.
इस दिन मिलेगी डिविडेंड की रकम
एक्सचेंज फाइलिंग में GSFC ने बताया कि शेयरहोल्डर्स को 2 रुपए के फेसवैल्यू पर 10 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. निवेशकों को डिविडेंड की रकम 28 सितंबर 2023 को या फिर उसके बाद मिलेगा. शेयर तेजी वाले बाजार में मजबूती के साथ 158 रुपए तक पहुंचा.
GSFC जून तिमाही मिलाजुला प्रदर्शन
GSFC ने अप्रैल से जून की अवधि में मिलाजुला प्रदर्शन किया. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी घटकर 224.9 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 285.65 करोड़ रुपए रहा था. कामकाजी मुनाफा भी 22 फीसदी गिरकर 326.11 करोड़ रुपए रहा था. जबकि सालभर पहले EBITDA का आंकड़ा 419.12 करोड़ रुपए था.
आय में पॉजिटिव ग्रोथ
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में कुल आय 2383.87 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 2034.85 करोड़ रुपए रही थी. यानी सालाना आधार पर आय में 17.15% की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. जबकि मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई. यह पहली तिमाही में 13.67% रही, जबकि सालभर पहले 20.59% थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
50