Dividend Stocks to Buy: देश के डिफेंस सेक्‍टर की प्रमुख सरकारी कंपनी भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) के शेयर पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (BEL) ने निवेशकों को 2022-23 के लिए 60 फीसदी के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया था. बीते 2 साल में इस शेयर में निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है. कंपनी के पास दमदार ऑर्डर बुक है. करीब 700 करोड़ डॉलर का 3 साल का बैकलॉग है. ब्रोकरेज का मानना है कि डिफेंस सेक्‍टर के इस शेयर में आगे अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, मॉर्गन स्‍टैनली ने 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है.

Bharat Electronics: 22% उछल सकता है शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 115 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23 में कंपनी को ऑर्डर अनुमान के मुताबिक रहे हैं लेकिन एग्‍जीक्‍यूशन कम रहा है. इस स्‍पेशियलिटी डिफेंस इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी के पास 700 करोड़ डॉलर का जबरदस्‍त बैकलॉग है. FY24-26 में कंपनी को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्‍म्‍ीद है. 1500 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा के नॉमिशनेशन पाइपललाइन में हैं.

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने बीईएल पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 119 रुपये रखा है. 31 मार्च 2023 को शेयर का भाव 97.55 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 22 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. 

भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते 2 साल में ही निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है. 1 अप्रैल 2021 को शेयर का भाव 42.03 रुपये पर था. इस तरह, महज दो साल में निवेशकों को 125 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने मिला. बता दें, कंपनी ने पिछले साल सितंबर मे 2:1 के अनुपात में बोनस दिया था.

BEL: 60% डिविडेंड का दूसरा डिविडेंड 

BEL ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 60 पैसे प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड (BEL Dividend 2023) का एलान किया. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 60 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम हुई.  1 अप्रैल 2022 को शेयर ने 70.05 रुपये पर एक साल का रिकॉर्ड लो बनाया है. 15 सितंबर 2022 को शेयर ने 115 रुपये का हाई बनाया था. बीईएल का मार्केट कैप करीब 71,233 करोड़ रुपये है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें