Dividend Stocks: ऑयल एंड गैस सेक्टर की देश की दिग्गज सरकारी कंपनी गेल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतरिम डिविडेंड (GAIL Dividend Announcements) का ऐलान किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की 454वीं बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरे डिविवेंड का फैसला लिया गया है. गेल इंडिया के शेयरों (GAIL share price) में आज गिरावट दर्ज की गई. यह स्टॉक 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 110.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 115.67 रुपए और न्यूनतम स्तर 83 रुपए है.

GAIL Interim Dividend

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, गेल इंडिया ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 40 फीसदी यानी 4 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (GAIL Interim Dividend) का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) 21 मार्च 2023 रखा गया है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने पहला डिविडेंड अगस्त 2022 में जारी किया था. उस समय कंपनी ने 10 फीसदी यानी 1 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. 

 

अगस्त में फाइनल डिविडेंड जारी किया था

चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने अप्रैल में शेयर बायबैक का फैसला किया था. उसके बाद अगस्त में फाइनल डिविडेंड (GAIL Final Dividend) जारी किया गया. सितंबर 2022 में कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था. अब  4 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया गया है. अब तक कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में कुल 5 रुपए का डिविवेंड जारी किया है.

GAIL target price 

फरवरी के महीने में कई ब्रोकरेज ने गेल इंडिया में खरीद की सलाह दी थी. CLSA  ने इसके लिए टारगेट प्राइस (GAIL target price) को 10 रुपए से बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया था. HDFC सिक्यॉरिटीज ने 110 रुपए और ICICI डायरेक्ट ने 115 रुपए का टारगेट दिया था. तीसरी तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो गेल इंडिया का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 92 फीसदी (YoY) गिरकर 245 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी की इनकम तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 37.2 फीसदी बढ़कर 35380 करोड़ रुपए रही थी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें