Dividend Stocks: 350% तक डिविडेंड देने वाली इन 5 कंपनियों की आज है रिकॉर्ड डेट, इस तारीख को अकाउंट में आएंगे पैसे
Dividend Stocks: डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. ये मुनाफा इन्वेस्टर के सीधे बैंक खाते में आता है. आज यानी 8 फरवरी को कई कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्सडेट और रिकॉर्ड डेट है.
Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश पर स्टॉक पर मिलने वाले रिटर्न के अलावा भी कमाने के कई मौके रहते हैं. शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न तो मिलता ही है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनियां कुछ कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं और इसका फायदा रिटेल इन्वेस्टर को मिलता है. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) भी शामिल हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. ये मुनाफा इन्वेस्टर के सीधे बैंक खाते में आता है. आज यानी 8 फरवरी को कई कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्सडेट और रिकॉर्ड डेट है.
जिलेट इंडिया (Gillette India)
जिलेट इंडिया ने निवेशकों को 35 रुपये/ इक्विवटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 350 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 28 फरवरी 2023 को होगा.
IMPAL
IMPAL ने निवेशकों को 9 रुपये/ इक्विवटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 90 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 1 मार्च 2023 को होगा.
ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries)
Greenpanel Industries ने निवेशकों को 1.5 रुपये/ इक्विवटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 150 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 1 मार्च 2023 को होगा.
ओरिएंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric)
ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने निवेशकों को 0.75 रुपये/ इक्विवटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 75 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 1 मार्च 2023 को होगा.
REC
REC ने निवेशकों को 3.25 रुपये/ इक्विवटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 32.5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 28 फरवरी 2023 को होगा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)