Dividend Stocks: स्‍टॉक मार्केट में निवेश पर स्‍टॉक पर मिलने वाले रिटर्न के अलावा भी कमाने के कई मौके रहते हैं. शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न तो मिलता ही है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनियां कुछ कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं और इसका फायदा रिटेल इन्वेस्टर को मिलता है. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) भी शामिल हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्‍पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. ये मुनाफा इन्वेस्टर के सीधे बैंक खाते में आता है. आज यानी 13 फरवरी को कई कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड/स्‍पेशल डिविडेंड की एक्‍सडेट और रिकॉर्ड डेट है.

इमामी लिमिटेड (Emami Ltd)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमामी लिमिटेड ने निवेशकों को 4 रुपये/ इक्विवटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 1 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 400 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 5 मार्च 2023 को होगा.

इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) 

इंजीनियर्स इंडिया ने निवेशकों को 2 रुपये/ इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 5 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 40 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 5 मार्च 2023 को होगा.

IDFC Ltd

IDFC ने निवेशकों को 11 रुपये/ इक्विटी शेयर का स्‍पेशल डिविडेंड देने का एलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 110 फीसदी स्‍पेशल डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी है.

PGHL 

PGHL ने निवेशकों को 45 रुपये/ इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 1 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 450 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 5 मार्च 2023 को होगा.

सन टीवी (SUN TV) 

सन टीवी ने निवेशकों को 3.75 रुपये/ इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 5 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 75 फीसदी अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 5 मार्च 2023 को होगा.

टीवी टूडे (TV Today) 

टीवी टूडे ने निवेशकों को 67 रुपये/ इक्विटी शेयर का स्‍पेशल डिविडेंड देने का एलान किया है. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 5 रुपये है. इस तरह कंपनी निवेशकों को 1340 फीसदी स्‍पेशल डिविडेंड मिलेगा. इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी है. डिविडेंड का पेमेंट 5 मार्च 2023 को होगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)