Dividend Stocks: 400% डिविडेंड और 20 फीसदी रिटर्न के लिए इस FMCG दिग्गज में BUY की सलाह, जानें कब मिलेगा पैसा
Dividend Stocks: बोरोप्लस और फेयर एंड हैंडसम जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Emami Limited ने 400 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी तय किया गया है. ब्रोकरेज भी BUY की सलाह दे रहे हैं. जानिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट्स दिए हैं.
Dividend Stocks: बोरोप्लस, फेयर एंड हैंडसम जैसे स्किन प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज FMCG कंपनी इमामी लिमिटेड (Emami Dividend Announcements) ने 400 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिजल्ट (Emami Q3 Results) का ऐलान किया था. आज इस स्टॉक (Emami Share Price) में करीब एक फीसदी की तेजी है और यह शेयर 420 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट को ठीक-ठाक बताया है और खरीदारी की सलाह दी है. अलग-अलग ब्रोकरेज का टारगेट 18-22 फीसदी के दायरे में है. इमामी की तरफ से चालू वित्त वर्ष में यह दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
400 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Emami Limited ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 400 फीसदी यानी 4 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी तय किया गया है. एलिजिबिल शेयर होल्डर्स को किस तारीख को डिविडेंड अमाउंट का पेमेंट किया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. इससे पहले कंपनी ने 18 नवंबर को भी 4 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. साल 2022 में उससे पहले कंपनी ने फरवरी के महीने में भी 4 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
ब्रोकरेज ने Emami को लेकर क्या टारगेट दिया है
जेफरीज ने इमामी लिमिटेड के शेयरों (Jefferies on Emami) में खरीद की सलाह बरकरार रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 560 रुपए से घटाकर 520 रुपए किया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 23 फीसदी ज्यादा है. गोल्डमैन सैश ने भी BUY की रेटिंग बरकरार (Goldman Sachs on Emami) रखी है और टारगेट 520 रुपए से घटाकर 500 रुपए कर दिया है. ICICI Securities ने इसमें ADD की सलाह दी है और टारगेट 450 रुपए का दिया है.
Q3 रिजल्ट कैसा रहा
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर इमामी लिमिटेड के दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो नेट सेल्स 982.7 करोड़ रही. सालाना आधार पर इसमें 1.12 फीसदी की तेजी रही. टोटल इनकम 989.5 करोड़ रही. कंपनी का नेट प्रॉफिट 232.9 करोड़ रहा.
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो
दिसंबर तिमाही में कंपनी के मशहूर प्रोडक्ट Boroplus की बिक्री में 3 फीसदी गिरावट आई. कंपनी का प्रोडक्ट रेंज हेल्थकेयर, पेन मैनेजमेंट में भी है. नवरत्न तेल, बोरोप्लस क्रीम, फेयर एंड हैंडसम क्रीम, झंडू बाम, मेंथो प्रोडक्ट्स, केश किंग ऑयल जैसे ब्रांड्स इसी कंपनी के हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें