Dividend Stocks: 600% डिविडेंड के साथ 30 परसेंट तक मिल सकता है रिटर्न, पेमेंट के लिए नोट कर लें ये तारीख
Dividend Stocks: फर्टिलाइजर कंपनी Coromandel International ने 600 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसका रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी है. ब्रोकरेज ने भी BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 30 फीसदी ज्यादा है.
Dividend Stocks: फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल ने 600 फीसदी के डिविडेंड (Coromandel International Dividend) का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी तय किया गया है. 2 फरवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (Coromandel International Results) का ऐलान किया था. उसी दिन बोर्ड की बैठक भी हुई थी, जिसमें डिविडेंड को लेकर फैसला लिया गया. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और BUY की सलाह दी है. इस स्टॉक में 30 फीसदी तक तेजी (Coromandel International target price) का अनुमान लगाया गया है. आज यह शेयर 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 901 रुपए पर बंद हुआ.
Coromandel International Dividend record date
बात सबसे पहले डिविडेंड की करते हैं. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 600 फीसदी यानी 6 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Coromandel International announce 6 rupees dividend) का ऐलान किया है. 17 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय किया गया है. डिविडेंड का पेमेंट 27 फरवरी या डिविडेंड की घोषणा के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने पहला अंतरिम और दूसरा डिविडेंड जारी किया है. इससे पहले जुलाई में भी कंपनी ने 6 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. कैलेंडर ईयर 2022 में उससे पहले फरवरी में भी 6 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था.
Coromandel International target price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर (Coromandel International Shares) में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1180 रुपए का रखा है. आज के शेयर प्राइस के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 31 फीसदी ज्यादा है. शेयरखान ने भी खरीद की सलाह दी है और टारगेट (Coromandel International shatre target prie) 1155 रुपए का रखा है. वर्तमान प्राइस के मुकाबले यह 28 फीसदी से ज्यादा है. मंगलवार को यह शेयर 901 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1094 रुपए और न्यूनतम स्तर 729 रुपए है.
Coromandel International का बिजनेस आउटलुक
कंपनी के आउटलुक (Coromandel International Business Outlook) को लेकर शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का PAT सालाना आधार पर 38 फीसदी उछाल के साथ 527 करोड़ रहा. यह अनुमान से बहुत अच्छा रहा. ऑपरेशनल मार्जिन 9.4 फीसदी रहा जो अनुमान से कमजोर है, क्योंकि ग्रॉस मार्जिन में कमी आई थी. कंपनी के पॉजिटिव फैक्टर की बात करें तो न्यूट्रिएंट और अलाइड बिजनेस का रेवेन्यू और EBIT ग्रोथ सालाना आधार पर 72 फीसदी और 59 फीसदी रहा. Phosphatics का वॉल्यूम ग्रोथ 27 फीसदी रहा. मैनेजमेंट का कहना है कि फर्टिलाइजर मार्जिन हेल्दी रहने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:48 PM IST