Dividend Stocks: CONCOR, Siyaram Silk समेत इस कंपनी की डिविडेंड एक्स डेट आज, क्या आपके पास हैं ये शेयर?
Dividend Stocks: आज तीन ऐसी लिस्टेड कंपनियां हैं, जिनकी एक्स डिविडेंड डेट (Ex Dividend Date) आज है. इसमें CONCOR, Siyaram Silk Mills और Sona BLW Precision Forgings जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में अगर कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती हैं, तो उसका भी ऐलान करती हैं. आज तीन ऐसी लिस्टेड कंपनियां हैं, जिनकी एक्स डिविडेंड डेट (Ex Dividend Date) आज है. इसमें CONCOR, Siyaram Silk Mills और Sona BLW Precision Forgings जैसी कंपनियां शामिल हैं. ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं तो आपको अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का फायदा मिलने वाला है. इन कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसकी एक्स डेट आज है.
CONCOR (CONTAINER CORPORATION OF INDIA LTD)
- अंतरिम डिविडेंड - ₹4/इक्विटी शेयर
- एक्स डेट - 6 फरवरी
- रिकॉर्ड डेट - 6 फरवरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या होती है एक्स और रिकॉर्ड डेट?
बता दें कि किसी भी कंपनी के लिए, जो डिविडेंड का ऐलान कर रही है, रिकॉर्ड डेट काफी मायने रखती है. रिकॉर्ड डेट का मतलब ये है कि इस दिन तक कंपनी के पास रिकॉर्ड जमा हो जाता है कि किन-किन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं और किन निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का फायद देना है.
इसके अलावा रिकॉर्ड डेट के अलावा एक्स डिविडेंड डेट भी उतनी ही जरूरी होती है क्योंकि, एक्स डिविडेंड डेट से पहले निवेशकों के डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर होने चाहिए. भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट की प्रक्रिया है, इसलिए रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयरों का डीमैट अकाउंट (Demat Account) में होना जरूरी है.