Dividend Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों की मौज होने वाली है. बाजार में लिस्टेड ये 7 कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. इन 7 कंपनियों में Coforge Ltd, Dabur India, IMFA, Laurus Labs Ltd, Navin Fluorine International Limited, TCI और  Vaibhav Global Ltd शामिल हैं. ये वो कंपनियां हैं, जो अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का तोहफा देने वाली हैं. अगर आपके पास इन कंपनियों में से किसी कंपनी के शेयर हैं तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि इन कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट आज यानी 3 नवंबर की है. 

Coforge Ltd

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने वाली है. कंपनी ने 13 रुपए प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस डिविडेंड की पेआउट डेट 19 नवंबर है. यानी कि 19 नवंबर को निवेशकों के खाते में डिविडेंड लिक्विड फॉर्म में आएगा. 

Dabur India Ltd

कंपनी ने 2.5 रुपए प्रति शेयर के लिहाज से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर है. कंपनी की ओर से निवेशकों को ये अंतरिम डिविडेंड 25 नवंबर को पेआउट किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IMFA

कंपनी ने भी निवेशकों को खुश किया है और अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर तय की गई है. बता दें कि निवेशकों के खाते में 26 नवंबर को डिविडेंड पेआउट किया जाएगा. 

Laurus Labs Ltd

कंपनी ने 0.8 पैसे का डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर तय की गई है. इस डिविडेंड की पेआउट डेट 15 नवंबर है, यानी कि निवेशकों के खाते में कंपनी 15 नवंबर को डिविडेंड देगी. 

Navin Fluorine International Limited

कंपनी ने 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर तय की गई है. कंपनी अपने निवेशकों को 17 नवंबर के दिन डिविडेंड देगी. बता दें कि इस कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट 3 नवंबर तय की है. 

TCI

कंपनी ने भी निवेशकों को खुश किया है और 2.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. हालांकि कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर है और डिविडेंड पेआउट डेट 28 नवंबर बताई गई है. 

Vaibhav Global Ltd

कंपनी के निवेशक खुशी से झूम उठने वाले हैं. कंपनी ने 1.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर तय की गई है. हालांकि इसकी एक्स डेट 3 नवंबर है और डिविडेंड पेआउट डेट 26 नवंबर है.