Dividend Stocks: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली है. कमजोर बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में अगर आप भी कमाई वाले शेयर तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ-साथ कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. यहां हम ऐसी 4 कंपनियों के बारे में बताने जा रहे, जिन्होंने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. ये  Bls Int, CAMS, JK Paper और Huhtamaki India हैं, जो अपने शेयर होल्डर्स को 100% तक का तगड़ा डिविडेंड दे रही हैं.

CAMS के निवेशकों को मिला गिफ्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CAMS ने 7 फरवरी को तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है. निवेशकों को कंपनी 10.5 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी. इसके लिए 15 फरवरी, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. जबकि डिविडेंड 3 मार्च, 2023 तक निवेशकों को मिल जाएगा. 

डिविडेंड के लिए नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Bls Int ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी शेयरहोल्डर्स को FY23 के लिए 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 50 पैसे का अंतरिम डिविडेंड देगी. इसके लिए 17 फरवरी, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. बता दें कि कंपनी के मुनाफे में 79.7% की जोरदार उछाल देखने को मिला. दिसंबर तिमाही में कंपनी को 50.7 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 28.21 करोड़ रुपए रहे थे.

मुनाफे में आई कंपनी, मिलेगा ₹2 का डिविडेंड

पेपर सेक्टर की कंपनी  JK Paper ने दिसंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए. कंपनी को दिसंबर तिमाही में 329 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 150 करोड़ रुपए था. मुनाफे में 119% की जोरदार उछाल देखने को मिला. JK Paper ने अपने शेयरहोल्डर्स को 4 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड ऐलान किया है. इसके लिए एक्स डेट 17 फरवरी, 2023 है.

100% डिविडेंड का किया ऐलान

डिविडेंड स्टॉक्स में तीसरे शेयर का नाम Huhtamaki India है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 2 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया है. कंपनी दिसंबर तिमाही में घाटे से मुनाफे में आ गई है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को 16.8 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. जबकि कुल आय मामूली बढ़त के साथ 692.7 करोड़ रुपए रही.