Dividend Stocks: इस सरकारी डिफेंस कंपनी में 50% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानिए कब मिलेगा 60% डिविडेंड
Dividend Stocks: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी Bharat Electronics को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं. वर्तमान स्तर से 50 फीसदी तेजी का अनुमान है. कंपनी ने 60 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किाय है.
Dividend Stocks: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और यह शेयर 87 रुपए के स्तर पर है. 28 जनवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट ऐलान किया था. रिजल्ट के साथ-साथ 60 फीसदी के डिविडेंड (Bharat Electronics Dividend) का भी ऐलान किया गया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 फरवरी रखा गया है. ब्रोकरेज हाउस भी इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं. वर्तमान स्तर से इसमें करीब 50 फीसदी (BEL Target Price) की तेजी का अनुमान लगाया गया है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी का शानदार करेक्शन आया है. ऐसे में निवेश के लिहाज से यह आकर्षक वैल्युएशन पर उपलब्ध है. कंपनी का मार्केट कैुप 64 हजार करोड़ है. इस स्टॉक के लिए 52 हप्तों का उच्चतम स्तर 114.65 रुपए और न्यूनतम स्तर 62.33 रुपए है.
Bharat Electronics Dividend
बात सबसे पहले Bharat Electronics की तरफ से ऐलान किए गए डिविडेंड की करते हैं. कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 60 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Bharat Electronics Diviend Announcements) का ऐलान किया है. इससे पहले चालू वित्त वर्ष (2022-23) में अगस्त में 1.5 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया गया था. साल 2022 में कंपनी ने कुल तीन डिविडेंड का ऐलान किया था. 1.5-1.5 रुपए का पहला और दूसरा डिविडेंड फरवरी और मार्च 2022 में घोषित किया गया था.
Bharat Electronics में 50% तक तेजी का अनुमान
ब्रोकरेज Bharat Electronics को लेकर काफी बुलिश हैं. ICICI Direct ने इसके लिए 130 रुपए का टारगेट दिया है और खरीदारी की सलाह है. यह टारगेट अगले 12-18 महीने के लिए है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 50 फीसदी ज्यादा है. एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट की यह लीडिंग कंपनी है. कंपनी मल्टी प्रोडक्ट बनाती है. अगले 2-3 सालों में रेवेन्यू में नॉन डिफेंस शेयर को 20 फीसदी तक बढ़ाने की योजना है. कंपनी नॉन डिफेंस बिजनेस और निर्यात पर भी फोकस कर रही है. अगले वित्त वर्ष के लिए ऑर्डर बुक मजबूत है. दिसंबर 2022 के अंत में कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 50116 करोड़ का था. कुल मिलाकर कंपनी मजबूत स्थिति में है.
मार्गन स्टैनली का टारगेट क्या है?
मार्गन स्टैनली ने भी Bharat Electronics में ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 124 रुपए का दिया है. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने भी BUY की सलाह दी है और टारगेट 125 रुपए का दिया है.
Bharat Electronics का रिजल्ट कैसा रहा?
Bharat Electronics के दिसंबर तिमाही के रिजल्ट पर गौर करें तो रेवेन्यू 11.8 फीसदी के उछाल के साथ 4131 करोड़ रुपए रहा. यह अनुमान के अनुरूप रहा. EBITDA मार्जिन 160 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 20.7 फीसदी रहा. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 2.6 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 598.8 करोड़ रहा. यह अनुमान से कमजोर रहा. दिसंबर 2022 के अंत में कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 50116 करोड़ का था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें