Dividend Stock: कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी इंडस्ट्री की कंपनी सुंदरम फास्टनर्स (Sundram Fasteners) के निवेशकों की बड़ी मौज आई है. कंपनी के निवेशकों को एक नहीं बल्कि दो तरह के डिविडेंड मिल रहे हैं. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से निवेशकों को 357 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड और 200 फीसदी का स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करते हुए डिविडेंड देने की बात कही. कंपनी ने रेगुलटरी फाइलिंग के समय इस बात की जानकारी दी है. 

सेबी (SEBI) को दी सूचना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सेबी रेगुलेशन 2015 के 29 के तहत कंपनी ने जानकारी दी कि 8 नवंबर 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग ने अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने 3.57 प्रति शेयर और 2 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 60 साल पूरे होने पर इस बात का ऐलान किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Sundram Fasteners: डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने 18 नवंबर को स्पेशल डिविडेंड और अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट रखी है. इसके अलावा निवेशकों ये अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड का पैसा 30 नवंबर 2022 को खाते में दिया जाएगा. बता दें कि रिकॉर्ड डेट किसी भी कंपनी के लिए बहुत जरूरी होती है. 

रिकॉर्ड डेट के मुताबिक ही, कोई भी कंपनी ये पता लगाती है कि कौन से निवेशक कंपनी की ओर से दिए जाने वाले डिविडेंड के योग्य है. इसके अलावा कंपनी की रिकॉर्ड डेट से पहले ही एक्स डिविडेंड डेट होती है. ये वो डेट होती है, जिससे पहले निवेशकों के डीमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर होने चाहिए. 

Sundram Fasteners: कैसे रहे कंपनी के नतीजे?

स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 14.6 फीसदी बढ़कर 1218.19 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 1063.07 फीसदी रहा था. इतना ही नहीं दूसरी तिमाही तक कंपनी की घरेलू बिक्री में 21 फीसदी रैली देखने को मिली और ये 802.45 करोड़ रुपए हो गई, जो कि पिछले साल समान अवधि में 663.26 करोड़ रुपए रही थी.