Dividend Stock: इंडस्ट्रियल एयर कम्प्रेशर बनाने वाली कंपनी इंगरसोल रैंड इंडिया ने डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसकी हाल ही में एक्स डेट गुजरी है. लेकिन अगर इस कंपनी के शेयर अगर आपके पोर्टफोलियो या डीमैट खाते में हैं तो बहुत जल्द आपके खाते में डिविडेंड (Dividend) का पैसा आने वाला है. कंपनी ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपए फेस वैल्यू स्टॉक के लिए 30 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. कंपनी ने 7 रुपए का अंतरिम डिविडेंड और 30 रुपए का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया था. लेकिन अब 8 दिसंबर को इस डिविडेंड की पेआउट डेट है, यानी कि 8 दिसंबर को निवेशकों के खातों में अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. 

मल्टीबैगर साबित हुआ ये Stock

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो आपके लिए और भी खुशी की बात है क्योंकि ये स्टॉक पिछले 11 महीने में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो चुका है. 11 महीने में ही निवेशकों का पैसा यहां डबल हो चुका है. NSE पर कंपनी का शेयर भाव 31 दिसंबर 2021 को 1171.35 रुपये पर था. 21 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 2372.15 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, महज 11 महीने में निवेशकों को करीब 102 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या थी एक्स डिविडेंड डेट

बता दें कि जिस दिन डिविडेंड देने का ऐलान करती है, उस दिन को डिविडेंड अनाउंसमेंट डेट के तौर पर देखा जाता है. इसी दौरान कंपनी डिविडेंड की एक्स, रिकॉर्ड और पेआउट डेट का भी ऐलान करती है. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक के अंतरिम डिविडेंड के लिए 22 नवंबर 2022 एक्‍स डेट और 23 नवंबर 2022 रिकॉर्ड डेट थी. 

Ingersoll Rand: कैसे रहे Q2 नतीजे 

इंगरसोल रैंड इंडिया का सितंबर 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 36.18 फीसदी उछलकर 35.45 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्‍त वर्ष की समान‍ तिमाही में (Q2FY22) कंपनी का मुनाफा 26.03 करोड़ रुपये था. कंपनी की नेट सेल्‍स बढ़कर 253.94 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में बिक्री 248.92 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च 216.62 करोड़ से घटकर 212.69 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. 

क्या करती है कंपनी?

बता दें, इंगरसोल रैंड कई सेक्‍टर में सर्विसेज एंड सॉल्‍यूशंस उपलबध कराती है. 160 साल से ज्‍यादा पुरानी यह कंपनी कंप्रेशर सिस्‍टम्‍स, पावर टूल्‍स, लिफ्टिंग और मैटीरियल हैंडलिंग जैसे गुड्स एंड सर्विसेज ऑफर करती है. इसके अलावा ये कंपनी इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए काम करती है.