Dividend Stock: TCS के निवेशकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी दे रही ₹75/शेयर का डिविडेंड, इस दिन खाते में आएंगे पैसे
Dividend Stock: TCS ने अपने निवेशकों को 75 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने तिमाही नतीजों के ऐलान के दौरान ये खुशखबरी दी थी. यहां जानिए कि किस दिन निवेशकों के खाते में डिविडेंड का पैसा आएगा.
Dividend Stock: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. TCS के तिमाही नतीजे (Q3 Results) पेश करने के साथ ही शेयर बाजार में तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन शुरू हुआ है. तिमाही नतीजों की बात करें तो अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से आने वाली आय 58,229 करोड़ रुपए रही, जो कि सालभर पहले सामान तिमाही में 48,885 करोड़ रुपए के मुकाबले 19.11% ज्यादा है. लेकिन निवेशकों के लिहाज से कंपनी के तिमाही नतीजे ज्यादा सुर्खियों में रहे. कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने 75 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. इसमें 67 रुपए का स्पेशल डिविडेंड और 8 रुपए का अंतरिम डिविडेंड (Interim and Special Dividend) शामिल है.
1 रुपए है इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू
कंपनी ने तिमाही नतीजों के दौरान ही निवेशकों को मिलने वाले डिविडेंड की भी जानकारी दी थी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि स्पेशल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी तय की गई है. कंपनी ने बताया कि 9 जनवरी को बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें डायरेक्टर्स ने 8 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 67 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यहां इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
किस दिन खाते में आएंगे डिविडेंड के पैसे?
कंपनी की ओर से तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड निवेशकों को 3 फरवरी 2023 को दिया जाएगा. रिकॉर्ड डेट से पहले जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में TCS के शेयर होंगे, उन्हें कंपनी की ओर से डिविडेंड का फायदा मिलेगा. बता दें कि डीमैट खाते से जुड़े बैंक खाते में डिविडेंड का पैसा आएगा, जो कि 3 फरवरी को आएगा.
ये भी पढ़ें: Dividend Stock: इस कंपनी के निवेशकों की आ गई मौज, मिल रहा है ₹7.5/शेयर का स्पेशल डिविडेंड, जानें एक्स डेट
TCS: कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
कंपनी ने 9 जनवरी को तिमाही नतीजे पेश किए थे. टाटा ग्रुप की कंपनी का कंसो मुनाफा 10,883 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में 9,806 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से आने वाली आय 58,229 करोड़ रुपए रही, जो कि सालभर पहले सामान तिमाही में 48,885 करोड़ रुपए के मुकाबले 19.11% ज्यादा है. कंस्टेंट करेंसी के लिहाज से देखें तो सालाना आधार पर आय में 13.5% की ग्रोथ दर्ज की गई है.