Dividend Stock: शेयर बाजार में पैसा कमाने के हजार जरिए हैं. कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाना हो या कंपनियों की तरफ से कॉरपोरेट ऐलान करना हो, इनके भी जरिए शेयर बाजार (Share Market) में अतिरिक्त कमाई तो होती ही है. इन कॉरपोरेट एक्शन में डिविडेंड (Dividend), बोनस शेयर (Bonus Share) या स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन शामिल होते हैं. हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी PTC India ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी को उसके शेयरधारकों (Shareholders) से डिविडेंड देने की मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद अब कंपनी जल्द ही अपने निवेशकों को डिविडेंड का सुनहरा तोहफा दे सकती है. 

5.80 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावर ट्रेडिंग सॉल्यूशन्स देने वाली कंपनी पीटीसी इंडिया (PTC India) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया कि कंपनी ने 5.80 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने का ऐलान किया था, जिस पर कंपनी के शेयरधारकों ने अपनी मंजूरी दे दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2023 Teck Picks: साल के पहले हफ्ते इन 4 स्‍टॉक्‍स पर ब्रोकरेज का दांव, 1 महीने में मिल सकता है 15% तक रिटर्न

कंपनी के CMD (अतिरिक्त प्रभार) राजीब के मिश्रा का कहना है कि हम ग्रीन हाइड्रोजन, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम जैसे बढ़ते सेक्टर में ग्रोथ का मौका देख रहे हैं. इसके लिए हम ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ करार करने के विषय पर भी विचार कर रहे हैं. 

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?

मार्च 2022 के अंत में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 21 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा था. वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का कंसोलिडेटेड PAT (मुनाफा) 458 करोड़ रुपए था, जो कि वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 552 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 87.5 बिलियन यूनिट्स का वॉल्यूम रिकॉर्ड किया है. इसमें 9 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई है.