Mazogon Dock Dividend Date: शेयर बाजार में अगर आप डिविडेंड की तलाश कर कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazogon Dock Shipbuilders) ने डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी शेयरहोल्डर्स को FY23 के लिए 9 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. कंपनी के शेयरधारकों के लिए यह डबल गिफ्ट होगा, क्योंकि शेयर ने केवल 6 महीने में करीब 200 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 

शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 91% डिविडेंड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 नवंबर को प्रति शेयर 9.10 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके लिए 22 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. 

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 

डिविडेंड प्रति शेयर    9.10 रुपए

रिकॉर्ड डेट        22 नवंबर

एक्स-डेट        21 नवंबर

सितंबर तिमाही के दमदार नतीजे

रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी को जुलाई से सितंबर के दौरान 214 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही में हुए मुनाफे से 58 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की आय भी 8 फीसदी बढ़कर 1,702 करोड़ रुपए हो गई. बता दें कि मझगांव डॉक भारतीय नौसेना और कमर्शियल क्लाइंट्स के लिए वॉरशिप और सबमरीन की रिपेयरिंग और कंस्ट्रक्शन करती है. कंपनी को 2006 में मिनीरत्न से नवाजा गया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मझगांव डॉक के शेयर का प्रदर्शन

सरकारी कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री अक्टूबर 2020 में हुई थी. IPO का इश्यू प्राइश 145 रुपए था, जो 11 नवंबर को 791.80 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयरहोल्डर्स को लिस्टिंग से अबतक 370 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल चुका है.