Dividend Stock: शेयर बाजार में पैसा कमाने के कई रास्ते हैं. शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न तो मिलता ही है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनियां कुछ कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं और इसका फायदा रिटेल इन्वेस्टर को मिलता है. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) भी शामिल हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. ये मुनाफा इन्वेस्टर के सीधे बैंक खाते में आता है. अगर आपके पोर्टफोलियो में HCL Technologies के शेयर हैं तो आपके खाते में मुनाफे की बारिश हो सकती है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. अगर डीमैट खाते में इस कंपनी के शेयर हैं तो बहुत जल्द ही आपकी मोटी कमाई होने वाली है. यहां कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की एक्स, रिकॉर्ड डेट क्या है?

HCL Technologies: 10 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के कॉरपोरेट ऐलानों के मुताबिक, कंपनी ने अपने रिटेल इन्वेस्टर्स को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कंपनी अपने निवेशकों को 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने वाली है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HCL Tech Q3 Results: IT कंपनी को हुआ ₹4096 करोड़ का प्रॉफिट, निवेशकों को मिलेगा ₹10 का डिविडेंड- जानिए पूरी डीटेल्स

रिकॉर्ड से पहले एक्स डेट क्यों जरूरी?

बता दें कि रिकॉर्ड डेट से पहले एक्स डेट (Ex Date) भी जरूरी होती है. असल में, भारतीय शेयर बाजार में T+1 का ट्रेड सेटलमेंट होता है. यानी कि अगर आपने आज शेयर खरीदे हैं तो वो एक दिन के ट्रेडिंग डे के बाद आपके पोर्टफोलियो में सेटल होंगे. ऐसे में रिकॉर्ड से पहले ज्यादा जरूरी है कि एक्स डेट से पहले शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया जाए. 

ये भी पढ़ें: SEBI ने इस स्टॉक ब्रोकर कंपनी पर लगाया ₹16 लाख का जुर्माना, क्लाइंट्स के फंड का किया गलत इस्‍तेमाल

HCL Tech: कैसे रहे तीसरी तिमाही के नतीजे?

HCL Tech ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 4,096 करोड़ रुपए का कंसो प्रॉफिट हुआ है. सालभर पहले की समान तिमाही में 3,442 करोड़ रुपए था. इसी तरह कंसो आय में भी करीब 20% की बढ़त देखने को मिली, जोकि Q3 में 26700 करोड़ रुपए रहा, सालभर पहले दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 22321 करोड़ रुपए था.