बजट ऐलान से इस Defence Stock को मिलेगा बूस्टर डोज, 1 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें नया टारगेट
Defence Stocks to BUY: बजट में 6.26 लाख करोड़ डिफेंस के लिए ऐलान किया गया. माना जा रहा है कि मिलिट्री सिमुलेटर बनाने वाली कंपनी Zen Technologies को बड़ा फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज ने बड़ा टारगेट दिया है.
Defence Stocks to BUY: बजट में सरकार ने डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया है. FY25 के लिए बजट एलोकेशन 4.5 फीसदी बढ़ाकर 6.26 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है. इसमें डिफेंस कैपिटल एक्सपेंडिचर 9.4% बढ़ाकर 1.72 लाख करोड़ रुपए और रेवेन्यू एक्सपेंडिचर 2.82 लाख करोड़ रुपए का होगा. डिफेंस हार्डवेयर मेकर्स को अच्छा-खासा ऑर्डर मिलेगा. ब्रोकरेज ने मिलिट्री सिमुलेटर मैन्युफैक्चरर को Zen Technologies को बड़ा बेनिफिशियरी बताया है. यह शेयर 850 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Q3 का रिजल्ट दमदार रहा
ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने जेन टेक्नोलॉजी के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने एक साल में 330 फीसदी का रिटर्न दिया है. हाल ही में Q3 रिजल्ट भी जारी किया है जो शानदार रहा है. कंसोलिडेटेड आधार पर सेल्स और प्रॉफिट में 90%/150% का उछाल दर्ज किया गया. EBITDA मार्जिन 10 फीसदी से बढ़कर 42.7% पर पहुंच गया. ऑर्डर बुक रोबस्ट है. FY24 में सेल्स का आंकड़ा 450 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है.
Zen Technologies Share Price Target
कंपनी का वर्तमान ऑर्डर बुक 1434 करोड़ रुपए का है जो FY24 के 9 महीने की अर्निंग का 3.8 गुना है. रेवेन्यू विजिबिलिटी दमदार है. 35 फीसदी एक्सपोर्ट से आता है. चौथी तिमाही में अच्छे ऑर्डर की उम्मीद है. अगले 12-18 महीने के लिहाज से 994 रुपए का टारगेट दिया गया है.
Zen Technologies Share Price History
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
शुक्रवार को यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 850 रुपए (Zen Technologies Share Price) पर बंद हुआ. उससे पहले 5 कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर मे तेजी थी. इस तेजी में 706 रुपए का शेयर 880 रुपए तक पहुंच गया. यह रैली 25 फीसदी की है जो रिजल्ट आने के बाद शुरू हुई. ऐसे में अगर किसी तरह का करेक्शन आता है तो वहां खरीदारी का मौका है. 1 साल में इस स्टॉक ने 330 फीसदी और तीन साल में 875 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:11 AM IST