Modi 3.0 में Defence Stocks कराएंगे सॉलिड कमाई, दमदार आउटलुक पर ये 6 शेयर बनेंगे 'रॉकेट'
Defence Stocks in Focus: डिफेंस शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज और मार्केट एक्सपर्ट्स चुनाव के पहले भी काफी बुलिश थे. रक्षा मंत्रालय का भार एक बार फिर से राजनाथ सिंह के कंधों पर है, ऐसे में अब फोकस इस बात पर है कि मंत्रालय का फोकस अब आगे कहां रहेगा.
Defence Stocks in Focus: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. कैबिनेट मंत्रियों के चेहरों पर बाजार का फोकस रहा है और ये बाजार के लिए पॉजिटिव ट्रिगर निकलकर आया है कि जो कोर पोर्टफोलियो हैं, उनमें पुराने मजबूत चेहरों को ही जगह मिली है. बीते कार्यकाल में PSU, रेलवे और डिफेंस शेयरों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई है, ऐसे में वही सरकार और वही चेहरे बाजार के लिए पॉजिटिव फैक्टर है.
डिफेंस शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज और मार्केट एक्सपर्ट्स चुनाव के पहले भी काफी बुलिश थे, ऐसे में HAL, BEL, BDL, Cochin Shipyard, Garden Reach Shipbuilders जैसे स्टॉक्स की हलचल पर लगातार नजरें बनी हुई हैं. रक्षा मंत्रालय का भार एक बार फिर से राजनाथ सिंह के कंधों पर है, ऐसे में अब फोकस इस बात पर है कि मंत्रालय का फोकस अब आगे कहां रहेगा.
डिफेंस सेक्टर के लिए कैसा है आउटलुक?
राजनाथ सिंह के कार्यकाल में आत्मनिर्भर भारत पहल को बढ़ावा मिलेगा. हथियारों के घरेलू उत्पादन पर फोकस जारी रहने की उम्मीद है. उत्पादन के इंपोर्ट बैन से एक्सपोर्ट में बढ़त की उम्मीद भी है. इसके साथ तेजस फाइटर जेट और पनडुब्बियों जैसी परियोजनाएं आगे बढ़ेंगी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
भारत ने 2023-24 में रक्षा एक्सपोर्ट 21,000 करोड़ को पार किया था. अगले 5-6 वर्षों में इसे 50,000 करोड़ करने का लक्ष्य है. रक्षा मंत्रालय का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में रक्षा उत्पादन 2 लाख करोड़ के कारोबार का है. रक्षा तकनीक को बढ़ावा देने के लिए 750 करोड़ रुपये की ADITI योजना का शुभारंभ हुआ है. 85 से अधिक देशों को रक्षा निर्यात हो रहा है. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सेना की ऑपरेशनल को बढ़ाने के लिए FY27 तक 3.5 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है. BRO (सीमा सड़क संगठन) ने 118 इन्फ्रा परियोजनाओं को समर्पित किया है. ऐसे में सेक्टर के लिए आउटलुक भी मजबूत दिख रहा है.
किन डिफेंस शेयरों पर रहेगा फोकस?
डिफेंस सेक्टर में निवेश करने के इच्छुक हैं तो HAL, Bharat Electronics, Mazagon Dock Shipbuilders, Bharat Forge, Paras Defence and Space Technologies और Cochin Shipyard पर जरूर रखें. HAL आज डेढ़ पर्सेंट चढ़ा है और 1 महीने में 24% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. BEL भी आज डेढ़ पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है. 1 महीने में यहां 27% की तेजी आई है. Mazagon Dock आज 3% ऊपर है, 1 महीने में तो ये 50% ऊपर चढ़ा है. Cochin Shipyard आज 1% ऊपर चल रहा है और 1 महीने में ये स्टॉक 60% तेजी दिखा चुका है.
02:23 PM IST