इस Defence Stock ने बरपाया कहर, छह महीने में 70 फीसदी उछला; अब 27% रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Defence Stocks दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्रोकरेज ने मजबूत ऑर्डर बुक, रेवेन्यू और प्रॉफिट विजिबिलिटी के आधार पर Astra Microwave share को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. जानें टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल.
Defence Stocks के लिए अगस्त का महीना इवेंट वाला रहा. कई कंपनियों को बड़े-बड़े ऑर्डर मिले. इन ऑर्डर्स के दम पर डिफेंस स्टॉक्स मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेब को भी बड़े ऑर्डर की उम्मीद है और इस स्टॉक ने भी तेजी दिखाई है. 15 सितंबर को यह शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 423 रुपए (Astra Microwave Share Price Today) पर कारोबार कर रहा था. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह है.
Astra Microwave डिफेंस और स्पेस में काम करती है
Astra Microwave डिफेंस और स्पेस सेक्टर के लिए काम करती है. 1991 में कुछ साइंटिस्ट्स ने मिलकर इस कंपनी की स्थापना की. यह कंपनी रेडियो फ्रिक्वेंसी और माइक्रोवेब सब-सिस्टम सेगमेंट में काम करती है. इसके अलावा रडार इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है. कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट वर्टिकल काफी मजबूत है.
Astra Microwave Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने इस डिफेंस स्टॉक में अगले 12 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. लॉन्ग टर्म का टारगेट 510 रुपए दिया गया है.14 सितंबर की क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 27 फीसदी ज्यादा है. इस कंपनी का 56 फीसदी रेवेन्यू डिफेंस से और 40 फीसदी रेवेन्यू निर्यात से आता है.
Astra Microwave का ऑर्डर बुक दमदार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. जून 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1580 करोड़ रुपए है. FY23 के रेवेन्यू के मुकाबले यह 1.9 टाइम्स है. सरकार डिफेंस और स्पेस सेक्टर पर अच्छा खर्च करने के मूड में है. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी को डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट, दोनों से अच्छा रेवेन्यू मिलता है.
रेवेन्यू और कमाई की विजिबिलिटी अट्रैक्टिव
रेवेन्यू विजिबिलिटी की बात करें तो FY23-25 के बीच रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट का औसत ग्रोथ (CAGR) 15.5%, 26.3% और 46.7% रहने का अनुमान है. EPS यानी हर शेयर पर कमाई FY23 के आधार पर 8.1 रुपए था. अगले दो सालों में यह 11.5 रुपए और 15.8 रुपए रहने का अनुमान है.
Astra Microwave Share Price History
Astra Microwave शेयर ने 1 महीने में 21 फीसदी, तीन महीने में 22 फीसदी, छह महीने में 70 फीसदी, इस साल अब तक 46 फीसदी और एक साल में 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज का टारगेट 27 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:29 PM IST