पोर्टफोलियो में हैं ये Defence PSU Stocks? रिकॉर्डतोड़ एक्सपोर्ट और दमदार ऑर्डरबुक से दिखेगा जोश
मार्केट के तेज रफ्तार में डिफेंस सेक्टर खासकर फोकस में है. क्योंकि सेक्टर के ज्यादातर शेयर पिछले 1-2 सालों में निवेश की रकम को तेजी से बढ़ाया है. इसलिए डिफेंस सेक्टर निवेशकों के फेवरेट भी बन चुके हैं.
शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट के तेज रफ्तार में डिफेंस सेक्टर खासकर फोकस में है. क्योंकि सेक्टर के ज्यादातर शेयर पिछले 1-2 सालों में निवेश की रकम को तेजी से बढ़ाया है. इसलिए डिफेंस सेक्टर निवेशकों के फेवरेट भी बन चुके हैं.
शेयरों को एक्सपोर्ट के दमदार आंकड़े और मजबूत ऑर्डरबुक से बूस्टअप मिल रहा है. FY24 में सेक्टर से 21000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट हुआ. भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट पहली बार इस आंकड़े तक पहुंचा है. आगे भी एक्सपोर्ट आंकड़ों को बड़ा करने का टारगेट है. यानी सेक्टर के लिए पॉजिटिव ही है, जिससे शेयरों पर नजर रखना तो बनता ही है.
बंपर एक्सपोर्ट से सेक्टर को सपोर्ट
भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट FY24 में पहली बार 21000 करोड़ रुपए पर पंहुचा है. FY23 के मुकाबले इसमें 32.5% की सालाना बढ़ोतरी हुई है. आगे के लिए भी बड़ा टारगेट रखा गया है. इसके तहत FY25 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट टारगेट 35000 करोड़ रुपए का है. बता दें कि पिछले दशक से अबतक डिफेंस एक्सपोर्ट्स 31 गुना बढ़ा है. पिछले साल मई में ही डिफेंस प्रोडक्शन पहली बार 1 लाख करोड़ के पार हुआ था.
85 से ज्यादा देशों में भारत करता है एक्सपोर्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
भारत 85 से ज्यादा देशो को डिफेंस एक्सपोर्ट कर रहा है. हालांकि, देश अभी भी विश्व का सबसे बड़ा हथियार खरीदार है. इसी को लेकर सरकार ईज ऑफ डुइंग के जरिए डिफेंस सेक्टर को बूस्टअप दे रही. इसके तहत मुख्य एक्सपोर्ट्स में आकाश मिसाइल, Dornier 228 एयरक्राफ्ट्स, ब्रह्मोस मिसाइड समेत अन्य शामिल हैं. भारत मुख्य रूप से इटली, मालदीव्स, श्रीलंका, रूस, फ्रांस आदि देशो में एक्सपोर्ट करता है.
दमदार ऑर्डरबुक के चलते फोकस बढ़ा
नाइजीरिया और अर्जेंटीना जैसे देशो से भी तेजस और एडवांस आर्टिलरी गंस के लिए पूछताछ आई है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड (HAL) डोर्नियर विमान, आकाश मिसाइल, तेजस विमान, एयरक्राफ्ट्स के स्पेयर पार्ट्स आदि का निर्माण करती है.
भारत BEML ऑर्मर्ड व्हीकल्स, बुलेट प्रूफ जैकेट्स बनाती है. बता दें कि HAL को हाल ही में गुयाना सरकार से 194 करोड़ का एक्सपोर्ट आर्डर मिला है. वहीं, 31 जनवरी तक के आंक़ों के मुताबिक भारत डायनमिक्स की एक्सपोर्ट ऑर्डरबुक 2580 करोड़ रुपए रही.
दमदार ऑर्डरबुक वाली डिफेंस कंपनियां
कंपनी ऑर्डर बुक (₹Cr)
HAL 94000
BEML 12,743
Bharat Dynamics 20070
डिफेंस सेक्टर पर Jefferies
शेयर रेटिंग टारगेट (₹)
HAL BUY 3900
Data Patterns BUY 3545
BEL BUY 260
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:08 AM IST