Defence PSU Stock को एक्सपर्ट ने आपकी कमाई के लिए चुना, रिजल्ट से पहले तेजी के लिए तैयार
Defence PSU Stocks to BUY: दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोलनॉटिक्स लिमिटेड का अगले हफ्ते रिजल्ट आएगा. उससे पहले शॉर्ट टर्म निवेशकों को खरीद की सलाह दी गई है.
Defence PSU Stocks to BUY: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए चुना है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी ने 250 अंकों की मजबूती दर्ज की गई और यह 24367 अंकों पर बंद हुआ. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ 4725 रुपए पर बंद हुआ.
HAL Future Target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Hindustan Aeronautics Future को चुना है. अगस्त सीरीज का फ्यूचर आज 4731 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 4670 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और टारगेट जो बनता है वह 4850 रुपए का है. यह कंपनी एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर को कैटर करती है. अगले हफ्ते कंपनी का रिजल्ट आएगा जो शानदार रहने की उम्मीद है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 9, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज HAL Fut को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket #HAL @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/yAund4Vilb
HAL का आउटलुक दमदार
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स एयरक्राफ्ट, डोर्नियर, हेलिकॉप्टर और तेजस जैसे लड़ाकू विमान बनाती है. मैनेजमेंट एफिशिएंटली काम कर रहा है. कैपेसिटी एक्सपैंशन पर इसका फोकस है. अगले कुछ सालों में 15000 करोड़ के कैपेक्स का प्लान है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. इस समय फोकस ऑर्डर को टाइमली डिलिवरी करने पर है जिसके लिए सारे जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. इसके अलावा कंपनी एक्सपोर्ट पर भी फोकस कर रही है और यहां अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है.
94000 करोड़ का मेगा ऑर्डर बुक
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का ऑर्डर बुक करीब 94000 करोड़ रुपए का है. FY24 में कंपनी को करीब 19000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष यानी FY25 में 30 हजार करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिल सकते हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक इतना दमदार है कि अगले 5-7 सालों की रेवेन्यू विजिबिलिटी है. मेक इन इंडिया और सरकार का इस सेक्टर पर फोकस है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:26 PM IST