शॉर्ट टर्म में कमाकर देगा यह Defence PSU Stock, एक्सपर्ट ने दिया यह बड़ा टारगेट
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में Defence PSU Stocks भारत डायनामिक्स को निवेशकों के लिए चुना है. उनका कहना है कि G20 समिट में डिफेंस और एयरोस्पेस सेगमेंट में बड़ी डील संभव है. जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Defence PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 65387 और निफ्टी 19435 अंकों पर बंद हुआ. इस समय PSU Stocks में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए डिफेंस पीएसयू स्टॉक भारत डायनामिक्स को निवेशकों के लिए चुना है. यह स्टॉक डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1144 रुपए (Bharat Dynamics Share Price) के स्तर पर है. जानें कमाई के लिए अगला टारगेट क्या है और गिरावट में किस स्तर पर बेचकर निकल जाना है.
Bharat Dynamics Share Price Target
एक्सपर्ट ने Bharat Dynamics Share के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 1200 रुपए का और 1125 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. यह टारपिडो, गाइडेड मिसाइल समेत कई तरह के डिफेंस रिलेटेड प्रोडक्ट्स बनाती है. इस कंपनी का ऑर्डर बुक शानदार है. एक्सपर्ट ने कहा कि अगले हफ्ते से G20 समिट का असर बाजार पर दिखेगा. डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में हलचल रहेगी. अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को डिफेंस और एयरोस्पेस सेगमेंट पर फोकस करना चाहिए क्योंकि कई तरह की डील हो सकती है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 1, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Bharat Dynamics को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/HBCThIoteN
Fundamentals of Bharat Dynamics
Bharat Dynamics के फंडामेंटल्स की बात करें तो ऑर्डर बुक मजबूत है. कंपनी पर जीरो कर्ज है. सरकार का डिफेंस और मेक इन इंडिया पर फोकस है. FII, DII भी बुलिश हैं. DII के पास 13.78 फीसदी और FII के पास 3.36 फीसदी हिस्सेदारी है. बड़े निवेशकों में अबूधाबी इन्वेस्टमेंट, HDFC, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और LIC जैसे नाम शामिल हैं.
Bharat Dynamics Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
Bharat Dynamics का शेयर 1143 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 1278 रुपए और लो 787 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 21 हजार करोड़ रुपए के करीब है. एक हफ्ते में इस शेयर में 2 फीसदी की तेजी आई है, जबकि एक महीने में करीब साढ़े फीसदी की गिरावट है. इस साल अब तक 21 फीसदी और एक साल में 37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:54 PM IST