15% करेक्शन के बाद नई दौड़ को तैयार मल्टीबैगर Defence PSU Stock, ब्रोकरेज ने दिया ₹364 का नया टारगेट
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी (BEL) की ऑर्डर बुक दमदार है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) BEL के स्टॉक पर बुलिश है.
Defence PSU Stock to buy
Defence PSU Stock to buy
Defence PSU Stock: ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की गुरुवार (12 सितंबर) को दमदार शुरुआत हुई. इस तेजी में मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) में भी अच्छा उछाल आया. करोबारी सेशन में स्टॉक 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा. डिफेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी (BEL) की ऑर्डर बुक दमदार है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) BEL के स्टॉक पर बुलिश है. बीते एक साल में यह शेयर 115 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
BEL: ₹364 तक जाएगा शेयर
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने BEL पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 364 रुपये रखा है. 11 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 288 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब करीब 27 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. गुरुवार को शेयर में हल्की मजबूती के साथ कारोबार शुरू हुआ. दोपहर 1.30 तक के सेशन में स्टॉक 1.25 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
BEL: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस कहना है कि BEL को 1150 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इसमें करीब 850 करोड़ रुपये का ऑर्डर कोचीन शिपयार्ड से मिला है. BEL ने नेविगेशनल कॉम्प्लैक्स सिस्टम्स के लिए 300 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए है. FY25 में अब तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 7070 करोड़ रुपये हो गई है. यह गाइडेंस का करीब 28 फीसदी है. इस तरह दमदार ऑर्डर बुक का आने वाले समय में पॉजिटिव असर कंपनी की ग्रोथ पर देखने को मिलेगा.
BEL Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने बीते एक साल में निवेशकों को 115 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानी, 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 1 साल में बढ़कर 2.15 लाख रुपये से ज्यादा हो गई. 2024 में अब तक स्टॉक में 58 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर ने 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यह शेयर अपने 52 वीक हाई से करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर मलि रहा है. NSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 340.50 और लो 127 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.13 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:57 PM IST